Boney Kapoor Birthday Celebration: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर आज यानी 11 नवंबर को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर उनके बच्चों ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए प्यार और शुभकामनाओं से भरे संदेश साझा किए. खासतौर पर उनकी बड़ी बेटी अंशुला कपूर ने पिता के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैंस के साथ साझा कीं, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
अंशुला कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता बोनी कपूर के जन्मदिन की कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में बोनी कपूर अपने परिवार और भाईयों के साथ खुश नजर आ रहे हैं. एक फोटो में वे केक काटते हुए दिखे, जबकि दूसरी तस्वीरों में वे अपनी बेटियों अंशुला, जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ पोज देते हुए दिखाई दिए. पार्टी में बोनी कपूर के दोनों भाई अनिल कपूर और संजय कपूर भी मौजूद थे. पूरी कपूर फैमिली इस खास मौके पर एक साथ नजर आई. माहौल में खुशी और अपनापन साफ झलक रहा था.
अंशुला ने तस्वीरों के साथ एक भावुक नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा - मैं जहां भी जाती हूं, कोई ना कोई आपकी दयालुता, उदारता और गर्मजोशी की बात करता है. आपने दुनिया को बहुत सारा प्यार दिया है और मुझे उम्मीद है कि आज ये सब आपको लौटकर मिलेगा. जन्मदिन मुबारक हो पापा, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.
अंशुला का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. फैंस और सेलेब्रिटीज दोनों ही इस पर कमेंट करते हुए बोनी कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बोनी कपूर ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी मोना कपूर थीं, जिनसे उनके दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. इसके बाद बोनी कपूर ने मशहूर अदाकारा श्रीदेवी से शादी की. इस शादी से उनकी दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हुईं.
आज जाह्नवी और खुशी दोनों ही बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं, जबकि अर्जुन कपूर भी फिल्मों में सक्रिय हैं.
बोनी कपूर का 70वां जन्मदिन उनके लिए यादगार बन गया. परिवार, बच्चों और भाईयों के साथ बिताया गया यह दिन उनके जीवन की एक खूबसूरत याद बन गया. कपूर परिवार की ये तस्वीरें यह साबित करती हैं कि चाहे कितनी भी व्यस्त जिंदगी क्यों न हो, परिवार के साथ बिताए पल हमेशा सबसे खास होते हैं.