बिग बॉस 19 जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, घर के अंदर माहौल और भी गर्म होता जा रहा है. हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच नई बहस और नई साजिश देखने को मिल रही है. अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के एविक्शन के बाद दोनों ग्रुपों की चाल पूरी तरह बदल चुकी है.
नए प्रोमो के मुताबिक, कैप्टन बने अमाल मलिक अब घरवालों पर अपने बनाए नियम थोपते नजर आ रहे हैं. उन्होंने आदेश दिया कि अब से सभी को साथ में टेबल पर खाना खाना होगा. लेकिन तान्या को ये नियम रास नहीं आया. उन्होंने साफ कहा कि वो सबके साथ खाना खाने में सहज नहीं हैं. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस छिड़ जाती है.
दूसरे प्रोमो में देखा गया कि मालती, कैप्टन अमाल के सामने तान्या के बारे में बातें करती हैं. वह कहती हैं कि तान्या वैसी नहीं हैं जैसी दिखती हैं, और वो ‘स्पिरिचुअल’ बनने का नाटक करती हैं. इस पर फरहाना और तान्या, दोनों मालती पर पलटवार करती हैं और तीनों के बीच तीखी बहस हो जाती है. इस ड्रामे से घर का माहौल पूरी तरह गरमा गया है.
अब घर के अंदर प्रणित और गौरव के बीच टकराव बढ़ गया है, जबकि तान्या और फरहाना की दोस्ती और मजबूत होती दिख रही है. दूसरी ओर, अमाल और शाहबाज अपनी रणनीति से गेम को अलग दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को टेलीकास्ट होगा. फिलहाल गौरव खन्ना, प्रणित, अमाल, तान्या और फरहाना गेम में टॉप पर चल रहे हैं. अब देखना होगा कि आखिर कौन बनेगा इस सीजन का टॉप 3 और कौन जीतेगा बिग बॉस की ट्रॉफी.
फिनाले से पहले घर में बढ़ता ड्रामा और रिश्तों में बदलाव दर्शकों को बांधे हुए है. हर एपिसोड के साथ बिग बॉस 19 और दिलचस्प होता जा रहा है, और अब फैंस की निगाहें हैं सिर्फ एक सवाल पर — आखिर कौन बनेगा सीजन 19 का विनर?