Bigg Boss 19 Eviction: अभिषेक के घर से बाहर निकलते ही सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा शुरू हो गई. उनके फैंस का कहना है कि अभिषेक का एविक्शन अनुचित था और उन्हें घर से निकालना गलत फैसला था. कई लोगों ने यह भी लिखा कि वे शो के सबसे ईमानदार और सच्चे प्रतियोगियों में से एक थे.
जब अभिषेक बिग बॉस के घर के अंदर थे, तब उनकी एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उनके बारे में कई बातें कही थीं. उन्होंने अभिषेक पर धोखा देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. अब शो से बाहर आने के बाद अभिषेक ने इन बातों का जवाब दिया है.
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा कि शो में रहते हुए बाहरी दुनिया की खबरें नहीं मिलतीं, इसलिए उन्हें अंदाजा नहीं था कि बाहर क्या चल रहा है. उन्होंने बताया कि उन्हें महसूस हुआ था कि कोई व्यक्ति, यानी उनकी एक्स-वाइफ, उनसे जुड़ी चर्चाओं में आ सकती हैं.
अभिषेक ने कहा, “अगर वो (आकांक्षा) अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं, तो मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से उन्हें कोई परेशानी हो. मैं कभी उनका नाम बिना वजह नहीं लूंगा. लेकिन अब जब पता चला कि मेरे खिलाफ बातें बोली गईं, तो बहुत बुरा लगा.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी शादी उस समय हुई थी जब वे काफी कम उम्र के थे और चीजें संभाल नहीं पाए. उन्होंने बताया, वो मेरा पहला प्यार थीं, लेकिन वक्त के साथ हम दोनों ने अलग राहें चुन लीं. हमारी जुदाई आपसी सहमति से हुई थी.
अभिषेक ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. एक एक्टर के रूप में उन्हें कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा और इंडस्ट्री में किसी ने मदद नहीं की.
उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जो दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. उनके मुताबिक, “हर इंसान की मेहनत का सम्मान होना चाहिए, न कि उसे विवादों में घसीटा जाए.”
अभिषेक बजाज का बिग बॉस से बाहर होना भले ही उनके फैंस के लिए निराशाजनक रहा हो, लेकिन उनके बयानों से साफ है कि वे परिपक्वता और शालीनता से स्थिति को संभाल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि शो से बाहर आने के बाद वे अपने करियर और निजी जीवन को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं.