Logo

40 भाषाओं में रिकॉर्ड किए 38,000 से ज्यादा गाने किए रिकार्ड, इतने करोड़ के मालिक थे जुबीन गर्ग

Zubeen Garg Net Worth: सिंगर जुबीन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में स्कूबा डाइविंग दौरान निधन हो गया. वे 40+ भाषाओं में 38,000 से ज्यादा गाने गा चुके थे. आइए जानते हैं कितने करोड़ के मालिक थे जुबीन.

👤 Samachaar Desk 19 Sep 2025 07:55 PM

Zubeen Garg Net Worth: सिंगर जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है. ये घटना सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त हुई, जिसने उनके चाहने वालों और संगीत की दुनिया को गहरे सदमे में डाल दिया है. जुबीन गर्ग ने छोटे शहर से निकलकर एक खास मुकाम हासिल किया था और न केवल अपनी आवाज से लोगों के दिल जीते, बल्कि दौलत और शोहरत दोनों में भी खूब तरक्की की. इस लेख में हम जुबीन की जिंदगी, करियर और उनकी संपत्ति के बारे में विस्तार से जानेंगे.

जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को मेघालय में हुआ, लेकिन उनका बचपन असम में बीता. संगीत के प्रति उनका झुकाव बचपन से ही था और उन्होंने कम उम्र में ही संगीत की पढ़ाई शुरू कर दी थी. 20 साल की उम्र में जुबीन ने अपना पहला असमिया एल्बम 'अनामिका' (1992) रिलीज किया, जिससे उन्होंने संगीत जगत में अपनी पहचान बनानी शुरू की.

‘या अली’ और संगीत की चमक

जुबीन गर्ग ने पिछले तीन दशकों से भी ज्यादा समय तक संगीत में काम किया. उन्होंने 40 से ज्यादा भाषाओं में 38,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए, जो उन्हें भारत के सबसे उत्पादक गायक बनाता है. उनकी लोकप्रियता का चरम बिंदु 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ में रिलीज हुए गीत ‘या अली’ के साथ आया. इस गाने ने उन्हें देश-विदेश में प्रसिद्धि दिलाई और कई बड़े अवॉर्ड जैसे फिल्मफेयर, IIFA और स्टारडस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया.

कई प्रतिभाओं के धनी जुबीन गर्ग

जुबीन गर्ग केवल एक सिंगर नहीं थे. वे संगीत निर्देशक, गीतकार, संगीतकार, अभिनेता, फिल्म निर्देशक और कवि भी थे. उन्होंने कई असमिया फिल्मों का निर्माण और निर्देशन भी किया. उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें फिल्म और संगीत उद्योग में अलग पहचान दिलाई.

जुबीन की नेट वर्थ

संगीत और फिल्मों के अलावा, जुबीन गर्ग ने लाइव कॉन्सर्ट, ब्रांड एंडोर्समेंट, एक्टिंग और यूट्यूब चैनल से भी अच्छी कमाई की. Business Upturn के अनुसार, उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 6 से 8 मिलियन डॉलर के बीच थी, यानी लगभग 50 से 65 करोड़ रुपये. उनकी संपत्ति और सफलता ये दर्शाती है कि उन्होंने सिर्फ संगीत नहीं, बल्कि व्यवसाय में भी मजबूती से कदम रखा था.

जुबीन गर्ग का निधन एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनकी कला और संगीत आज भी लाखों दिलों में जिंदा रहेगा.