Logo

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अमीषा पटेल क्यों हैं अभी तक सिंगल, वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे!

अमीषा पटेल ने करियर को प्राथमिकता देते हुए शादी के प्रस्तावों को कई बार ठुकराया. वे शादी को जरूरी मानती हैं लेकिन अभिनय छोड़ने का दबाव स्वीकार नहीं करेंगी.

👤 Samachaar Desk 19 Sep 2025 06:48 PM

बॉलीवुड की जगत में लगभग ढाई दशक से सक्रिय अमीषा पटेल ने अपनी छाप ऐसी छोड़ी है कि वे आज भी अपने करियर और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. 25 साल पहले ऋतिक रोशन के साथ आई उनकी पहली फिल्म ने उन्हें एक रोमांटिक हीरोइन के रूप में स्थापित किया था. इसके बाद ‘गदर 2’ जैसी बड़ी फिल्म में लौटकर उन्होंने अपनी काबिलियत का परिचय फिर से दिया. 50 साल की उम्र में भी अमीषा अपनी फिटनेस और फैशन के लिए चर्चित हैं और प्रमुख भूमिकाएं निभाती रहती हैं.

अमीषा पटेल ने हाल ही में एक बातचीत में अपने शादी को लेकर अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि उनके जीवन में शादी का अवसर कई बार आया, लेकिन हर बार ऐसा कुछ न कुछ कारण बना कि शादी पूरी नहीं हो पाई. सबसे बड़ा कारण ये था कि उन्हें शादी के लिए कहा गया कि वे अपने अभिनय करियर को छोड़ दें. अमीषा ने साफ मना कर दिया कि वे अपने पेशे के लिए कभी समझौता नहीं करेंगी. उनका मानना है कि शादी किसी भी कीमत पर उनके करियर से बड़ा नहीं हो सकता.

उम्र के बावजूद शादी के प्रस्ताव

50 की उम्र पार कर चुकी अमीषा के लिए शादी के प्रस्ताव आना कोई नया नहीं है. हालांकि, वे इन प्रस्तावों को ज्यादा महत्व नहीं देतीं और उन्हें मनोरंजक भी नहीं समझतीं. खास बात यह है कि अक्सर ये प्रस्ताव उनकी उम्र से काफी छोटे पुरुषों की तरफ से आते हैं. उन्होंने यह भी साफ किया कि वे शादी के खिलाफ नहीं हैं और यदि सही स्थिति और सम्मान के साथ कोई प्रस्ताव आता है तो वे तैयार हैं. लेकिन ज्यादातर प्रस्तावों में यही शर्त होती है कि वे अभिनय छोड़कर हाउसवाइफ बनें, जो उनके लिए स्वीकार्य नहीं है.

अफवाहें और निजी जिंदगी

अमीषा की निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है. खासकर बिजनेसमैन निर्वाण बिड़ला के साथ उनके अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. हालांकि, अमीषा ने इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. दोनों की एक साथ तस्वीरें कई बार चर्चाओं को जन्म देती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन को लेकर चुप्पी बनाए रखी है.