Logo

Bigg Boss 19: तान्या और नीलम की सलमान खान ने सबके सामने लगाई क्लास, अशनूर पर किए गए कमेंट से मचा हंगामा!

Bigg Boss 19 Promo: Bigg Boss 19 में सलमान खान ने तान्या मित्तल और नीलम गिरी की जमकर क्लास लगाई. दोनों ने अशनूर कौर को बॉडी शेम किया था, जिस पर सलमान ने उन्हें सबक सिखाया.

👤 Samachaar Desk 01 Nov 2025 02:28 PM

‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड के वार में इस बार सलमान खान के गुस्से का शिकार बनीं तान्या मित्तल और नीलम गिरी. दोनों ने घर की कंटेस्टेंट अशनूर कौर को लेकर कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. सलमान ने शो में दोनों की जमकर क्लास लगाई और साफ कहा कि किसी को बॉडी शेम करने का हक किसी को नहीं है.

अशनूर को कहा “मोटी-डायनासोर”

दरअसल, बीते हफ्ते तान्या और नीलम ने अशनूर कौर के लुक्स को लेकर मजाक उड़ाया था. दोनों ने उन्हें “हाथी जैसी”, “डायनासोर”, “मोटी” और “फज जैसी शक्ल वाली” कहा था. यही नहीं, उन्होंने ये तक कह दिया कि अशनूर के कपड़े उन पर जंचते नहीं हैं. इन कमेंट्स के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तान्या और नीलम की जमकर आलोचना की.

सलमान खान का फूटा गुस्सा

वीकेंड के वार के एपिसोड में सलमान खान ने तान्या और नीलम से सीधे सवाल किया, “अशनूर कैसी लग रही हैं?” दोनों ने कहा कि “वो बहुत प्यारी लग रही हैं, प्रिंसेस लग रही हैं.” इस पर सलमान ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “अच्छा नीलम, आपको अपनी चुगली पर बहुत गर्व है? तान्या, आपने कहा था हाथी जैसी, डायनासोर जैसी, मोटी... ये हक किसने दिया आपको किसी को इस तरह बोलने का?”

सलमान ने दोनों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि बॉडी शेमिंग जैसी हरकतें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.

अशनूर हुईं इमोशनल

सलमान की बात सुनकर अशनूर खुद को रोक नहीं पाईं और इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा, “शेम ऑन यू तान्या!” अशनूर की आंखों में आंसू देखकर बाकी घरवाले भी चुप हो गए. इस घटना के बाद अशनूर के लिए दर्शकों में भी काफी सहानुभूति देखने को मिली.

गौहर खान ने भी जताया गुस्सा

इस मामले पर एक्ट्रेस गौहर खान ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि “बॉडी शेमिंग बिल्कुल गलत है.” उन्होंने सभी से अपील की कि दया, आत्म-सम्मान और सकारात्मकता को अपनाएं. गौहर ने कहा, “असली खूबसूरती चेहरे में नहीं, बल्कि इंसान के दिल में होती है.”

फैंस बोले — “सलमान ने किया सही”

फैंस ने सलमान खान की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने सही वक्त पर सही बात कही. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, “सलमान हमेशा सही के साथ खड़े रहते हैं, बॉडी शेमिंग बर्दाश्त नहीं की जा सकती.”