Logo

नीतीश कुमार का भावुक वीडियो संदेश… ‘20 साल की मेहनत बेकार न जाने दें, जंगलराज नहीं चाहिए बिहार को!’

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने जनता से भावुक अपील की. कहा— 20 साल की मेहनत बेकार न जाने दें. जंगलराज खत्म कर बिहार को विकास के रास्ते पर लाया है.

👤 Samachaar Desk 01 Nov 2025 01:44 PM

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर जनता से सीधा संवाद किया. चुनाव के पहले चरण से सिर्फ पांच दिन पहले, 1 नवंबर को जारी इस वीडियो में नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के शासनकाल की उपलब्धियों को याद दिलाया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

“ईमानदारी और मेहनत से किया जनता के लिए काम”

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पिछले दो दशकों में पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ बिहार की सेवा की है. उन्होंने कहा, “हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, कृषि और रोजगार जैसे सभी क्षेत्रों में सुधार लाया है. पहले बिहार पिछड़ेपन का प्रतीक था, अब यह विकास की मिसाल बन चुका है.”

“जंगलराज खत्म किया, महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा”

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके शासन में बिहार ‘जंगलराज’ की स्थिति में था. उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया, जिसके चलते अब महिलाएं रात में भी निडर होकर बाहर निकल सकती हैं. “पहले लोग रात में सफर करने से डरते थे, लेकिन आज महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं,” उन्होंने कहा.

“अब बिहारी कहलाना गर्व की बात”

जदयू प्रमुख ने कहा कि पहले ‘बिहारी’ कहलाना लोगों के लिए शर्म की बात थी, लेकिन अब यह सम्मान की पहचान बन गया है. नीतीश कुमार ने कहा, “हमने बिहार को पिछड़ेपन के अंधेरे से निकालकर आत्मसम्मान और विकास के रास्ते पर लाया है.”

उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के लोगों — हिंदू, मुस्लिम, पिछड़े, दलित, महादलित — सभी के लिए काम किया है, न कि किसी एक परिवार या जाति के लिए.

“केंद्र और राज्य की NDA सरकार मिलकर कर रही विकास”

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि बिहार को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिला है. “एनडीए की दोनों सरकारें मिलकर राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं. विकास की गति अब पहले से कई गुना तेज हुई है,” उन्होंने कहा.

“फिर मौका दें, बिहार को बनाएंगे अग्रणी राज्य”

नीतीश कुमार ने जनता से अपील की कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और एनडीए को एक और मौका दें. उन्होंने कहा, “अगर हमें दोबारा मौका मिला, तो बिहार को देश के सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे.”

बिहार चुनाव 2025:

पहले चरण का मतदान — 6 नवंबर

दूसरे चरण का मतदान — 11 नवंबर

नतीजों की घोषणा — 14 नवंबर