Bigg Boss 19 : टीवी का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस 19’ शुरुआत से ही सुर्खियों में है. हर दिन नए ट्विस्ट, गुटबाजी और टकराव के बीच दर्शकों को एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिल रहा है. इस सीजन में कई बड़े नामों ने एंट्री ली है, लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी ने अपनी सादगी और प्यारे अंदाज से खास पहचान बनाई है.
हालांकि, शो की राजनीति और स्ट्रेटेजी का असर उन पर भी साफ दिखने लगा है. पहले ही हफ्ते में नीलम का नॉमिनेशन होना उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
नीलम गिरी को सपोर्ट करने के लिए भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे खुलकर सामने आई हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से नीलम को वोट देने की अपील की.
आम्रपाली ने कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद बिना कॉस्ट्यूम बदले ही उन्होंने बिग बॉस देखना शुरू किया और जैसे ही नीलम के नॉमिनेशन की खबर मिली, उन्होंने तुरंत वोट कर दिया. उनका साफ कहना था कि - नीलम को घर में बने रहने का मौका मिलना चाहिए ताकि वो खुद को सही मायनों में साबित कर सकें.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आम्रपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नीलम गिरी ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और फैंस से समर्थन मांगा. आम्रपाली के इस कदम से न केवल नीलम के प्रशंसक उत्साहित हैं बल्कि भोजपुरी दर्शकों में भी उन्हें लेकर चर्चा बढ़ गई है.
नॉमिनेशन में शामिल अन्य कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में नॉमिनेशन की प्रक्रिया बेहद ड्रामेटिक रही. घरवालों ने खुलकर एक-दूसरे का नाम लिया और वजहें भी सामने रखीं. नीलम गिरी के अलावा जिन कंटेस्टेंट्स का नाम नॉमिनेशन में आया है, उनमें तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे और नतालिया शामिल हैं.
कुछ सदस्यों ने नीलम को “सॉफ्ट टारगेट” करार दिया और आरोप लगाया कि वो अभी तक खुद को स्ट्रॉन्गली पेश नहीं कर पाई हैं. वहीं नीलम का कहना है कि वह बराबरी से गेम खेल रही हैं और धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही हैं.
➤