सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. जैसे-जैसे ग्रैंड फिनाले करीब आ रहा है, दर्शकों में उत्सुकता और रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. सिर्फ एक हफ्ता बचा है और हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जीतते हुए देखना चाहता है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट, झगड़े और सस्पेंस देखने को मिल रहा है, जिससे फैंस की धड़कनें तेज बनी हुई हैं.
फिनाले से पहले इस हफ्ते ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क का आयोजन हुआ, जो हमेशा की तरह इस बार भी हाई ड्रामा से भरा रहा. टास्क के दौरान घरवालों के बीच तगड़ा विवाद देखने को मिला. कई कंटेस्टेंट एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए, और इसी बीच बिग बॉस खुद एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए.
बिग बॉस ने मालती और शहबाज को असेंबली हॉल से बाहर जाने का आदेश दिया. इसके बाद घरवालों पर छोड़ा गया बड़ा फैसला क्या इन दोनों को टिकट टू फिनाले की रेस में मौका मिलना चाहिए या नहीं? इस फैसले ने पूरे माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया.
‘टिकट टू फिनाले’ टास्क को और चुनौतीपूर्ण बनाने के लिए बिग बॉस ने गार्डन एरिया को फायर ओशन सेटअप में तब्दील कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आखिर में इस रेस में सिर्फ दो दावेदार बचे अशनूर कौर और प्रणीत मोरे.
टास्क बेहद कठिन था, तनाव चरम पर था और हर कोई अपनी पूरी ताकत लगा रहा था. लेकिन आखिरकार अशनूर कौर ने बाजी मार ली. टॉप 5 में जिनके होने की उम्मीद फैंस नहीं कर रहे थे, उन्होंने सीधा फिनाले में एंट्री मारकर सभी को चौंका दिया.
टास्क के बाद घर का माहौल और भी गरमाता दिखाई दिया. शो में एक नया प्रोमो सामने आया जिसमें फरहाना भट्ट गुस्से में आग-बबूला नजर आ रही हैं. इतना गुस्सा कि उन्होंने अपना प्लेट तक तोड़ दिया. शहबाज और फरहाना के बीच जोरदार बहस हुई, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते नजर आए.
शहबाज ने फरहाना से कहा कि वो यह बदतमीजी घर के बाहर दिखाएं. इस बात पर फरहाना भड़क उठीं और बोलीं, “मेरे सामने मुंह मत चला तू!” इस झगड़े ने घर का माहौल और भी विस्फोटक बना दिया.
ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ. फिनाले के इतने करीब आते-आते अब घर की पुरानी दोस्तियां टूटती दिख रही हैं. प्रणीत मोरे और अमाल मलिक की बॉन्डिंग जिसे फैंस काफी पसंद करते थे, अब खत्म हो चुकी है. प्रणीत ने साफ कह दिया कि अब अमाल उनके दोस्त नहीं हैं. घर में जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है, गेम स्ट्रॉन्ग हो रहा है और रिश्ते कमजोर.
फिनाले में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं और ‘बिग बॉस 19’ में हर पल नई कहानी बन रही है. अशनूर कौर के सीधे फिनाले में पहुंचने से लेकर फरहाना-शहबाज की लड़ाई और दोस्तियों के टूटने तक शो इस समय अपने सबसे एंटरटेनिंग मोड में है.