Logo

अंगूरी भाभी ने छोड़ा शो! शुभांगी अत्रे की अचानक विदाई से मचा बवाल, शिल्पा शिंदे की धमाकेदार वापसी ने बढ़ा दी हलचल!

'भाबीजी घर पर हैं' के फैंस के लिए बड़ा झटका… सालों तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे ने अचानक शो को अलविदा कह दिया, जिससे पूरे टीवी जगत में हलचल मच गई है.

👤 Samachaar Desk 25 Nov 2025 02:09 PM

फेमस कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ एक बार फिर सुर्खियों में है. पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर यह खबर तेजी से फैल रही थी कि शो की सबसे पॉपुलर किरदार अंगूरी भाभी की भूमिका निभाने वाली शुभांगी अत्रे शो छोड़ रही हैं. अब खुद शुभांगी ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है. लगभग आठ साल तक दर्शकों के दिलों में बसने वाले इस किरदार से अलग होना उनके लिए जितना इमोशनल रहा, उतना ही नया सफर शुरू करने का मौका भी.

अंगूरी भाभी को कहा अलविदा

शिल्पा शिंदे के शो से हटने के बाद 2016 में शुभांगी अत्रे ने अंगूरी भाभी की भूमिका संभाली थी. तब से लेकर अब तक वह शो की पहचान बन चुकी थीं. लेकिन अब उन्होंने खुद साफ कहा कि वे शो छोड़ रही हैं क्योंकि वे नए रोल और नई चुनौतियों को एक्सप्लोर करना चाहती हैं.

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शो छोड़ना उनके लिए एक तरह से वरदान है क्योंकि इससे उन्हें अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने का मौका मिलेगा. शुभांगी ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते अपना आखिरी एपिसोड शूट किया और शो से वो सिर्फ़ ग्रैटिट्यूड लेकर जा रही हैं.

भावुक हुईं शुभांगी

एक दशक तक किसी शो का हिस्सा रहने के बाद उससे अलग होना आसान नहीं होता. शुभांगी ने बताया कि शो को छोड़ते समय उन्हें वैसा ही लगा जैसे कोई अपना घर पीछे छोड़कर जा रहा हो. उन्होंने याद किया कि जब 2016 में उन्हें शिल्पा शिंदे की जगह लाया गया था, तब उन पर बहुत दबाव था क्योंकि दर्शक किसी पुराने किरदार के बदले नए चेहरे को आसानी से स्वीकार नहीं करते.

शुभांगी बोलीं, “जब आप किसी किरदार को पहली बार बनाते हैं, तो उसे अपनी पर्सनैलिटी से गढ़ते हैं. लेकिन पहले से बने किरदार को निभाना चुनौती होती है आपको उसे जीवित भी रखना है और कॉपी भी नहीं लगना है. दर्शकों ने मुझे जिस प्यार से अपनाया, उसके लिए मैं जिंदगी भर आभारी रहूंगी.”

शिल्पा शिंदे की वापसी की पुष्टी

इसी बीच खबर आई कि अब शो के मेकर्स ने एक बार फिर शिल्पा शिंदे को अंगूरी भाभी के रूप में वापस बुलाया है. इस बात की पुष्टि खुद शुभांगी अत्रे ने भी कर दी है.

उन्होंने कहा कि उन्हें इस रिप्लेसमेंट गेम से कोई परेशानी नहीं है. बल्कि उन्होंने इसे बेहद खूबसूरत तरीके से समझाया, “शिल्पा नौ-दस महीने में शो छोड़ गई थीं. लगता है जैसे उन्होंने मुझे एक ‘न्यू बॉर्न बेबी’ सौंप दिया था और अब मैंने उस किरदार को पूरे संस्कार और मेहनत के साथ वापस कर दिया है.” शुभांगी ने शिल्पा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार कलाकार हैं और वे दिल से चाहती हैं कि शो के 2.0 वर्जन को दर्शक खूब प्यार दें.

नए रोल की तलाश में शुभांगी

शुभांगी ने यह भी कहा कि अब वे अपनी बेटी और अपने काम पर पूरी तरह से फोकस करना चाहती हैं. शो से जुड़ी नेगेटिविटी या विवादों में पड़ना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं. उनके लिए यह सफर सम्मान के साथ शुरू हुआ और उसी सम्मान के साथ खत्म हो रहा है.

‘भाबीजी घर पर हैं’ के लिए शुभांगी अत्रे का योगदान अमूल्य रहा है. अंगूरी भाभी के रूप में उनकी मासूमियत, भोलेपन और कमाल की कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को हमेशा याद रहेगी. अब शिल्पा शिंदे की वापसी शो में नई ताजगी लाएगी, वहीं शुभांगी अपने करियर का अगला बड़ा कदम उठाने को तैयार हैं.