Logo

Bigg Boss 19: डबू मलिक ने बेटे अमाल को दिया दिल छू लेने वाला संदेश, सलमान भी हुए भावुक!

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में डबू मलिक स्टेज पर आए और बेटे अमाल मलिक को गरिमा और संयम की सीख दी. सलमान खान भी हुए भावुक. जानें पूरा वीडियो और भावनात्मक पल.

👤 Samachaar Desk 19 Oct 2025 01:08 PM

बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में भावनाओं की बाढ़ सी आ गई जब सिंगर अमाल मलिक के पिता और मशहूर म्यूजिक कंपोजर डबू मलिक स्टेज पर पहुंचे. उनका मकसद था बेटे को उसके हालिया विवादित बयानों के लिए समझाना. अमाल के फरहाना भट्ट और उनकी मां के बारे में किए गए टिप्पणियां सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थीं और उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी.

गरिमा और संयम की सीख

डबू मलिक ने सलमान खान के साथ स्टेज पर आकर बेटे से कहा कि उन्हें गर्व है उसके म्यूजिक करियर पर, लेकिन बिग बॉस का गेम खेलते समय गरिमा और संयम बनाए रखना बहुत जरूरी है. उन्होंने अमाल से भावुक होकर कहा, “पूरा देश तुम्हें देख रहा है. लड़ाई-झगड़ा ठीक है, लेकिन कभी भी किसी महिला का अपमान मत करना. याद है हमारा पैक्ट? हमने कहा था कि कभी किसी महिला को नीचा नहीं दिखाएंगे.”

बचपन की यादें और जिम्मेदारी

डबू ने अमाल को याद दिलाया कि वह वही बच्चा है जिसने कभी उनके हाथ थाम कर कहा था, “पापा, मैं 10,000 कमाऊंगा.” उन्होंने कहा कि लड़ना ठीक है, लेकिन गरिमा के साथ लड़ो. अमाल अपने पिता की बात सुनते हुए भावुक हो गए और उन्होंने वादा किया कि अब वे अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखेंगे.

सलमान का समझाने वाला रोल

सलमान खान ने भी बातचीत में कहा कि अमाल को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना होगा. उन्होंने बताया कि लोग हमेशा आपके रिएक्शन का फायदा उठाते हैं और मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. अमाल ने माफी मांगते हुए कहा, “मैं कोशिश करूंगा कि खुद को कंट्रोल कर सकूँ.”

अंत में डबू ने भावुक होकर कहा, “मेरी इज्जत तुम्हारे हाथों में है. सम्मान के साथ खेलो.” सलमान ने हंसते हुए जोड़ा, “तेरी इज्जत इसके (अमाल) के हाथ में है, तब तो गई.”

इस पूरे एपिसोड ने दर्शकों को दिखाया कि बिग बॉस सिर्फ गेम नहीं है, बल्कि यहां भावनाएं, सम्मान और परिवार की सीख भी बेहद अहम हैं. अमाल के लिए यह एक सीख का पल था कि सम्मान और संयम के बिना जीत अधूरी रहती है.