टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे देखने को मिल रहे हैं. कंटेस्टेंट्स अपनी जगह सुरक्षित रखने के लिए जमकर टास्क खेल रहे हैं, वहीं घर के अंदर झगड़े और तकरार भी बढ़ते जा रहे हैं. इस हफ्ते का एपिसोड और भी खास रहा, क्योंकि वीकेंड का वार को फराह खान ने होस्ट किया और साथ ही अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे.
इस हफ्ते बिग बॉस हाउस से दो बड़े नाम बाहर हो गए. डबल एविक्शन में पहले नतालिया जानोसजेक और फिर नगमा मिराजकर को घर से बेघर होना पड़ा. इन दोनों के बाहर जाने से दर्शकों में भी निराशा देखने को मिली. शो का माहौल जैसे ही गंभीर हुआ, अक्षय कुमार ने एंट्री लेकर पूरे घर का मूड बदल दिया.
शो का नया प्रोमो दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसमें अक्षय कुमार अपने मजाकिया अंदाज में नजर आते हैं. वे घरवालों से मस्ती करते हैं और हंसी-मजाक से माहौल को हल्का बना देते हैं. खासकर मृदुल तिवारी और नतालिया को लेकर उनकी नोकझोंक ने सबको खूब हंसाया. प्रोमो में अक्षय फ्रेंच भाषा में कुछ बोलते हैं, जिसके जवाब में शहबाज भी अजीब सी लैंग्वेज में प्रतिक्रिया देते हैं. इसके बाद नतालिया असली फ्रेंच में जवाब देती हैं, जिससे माहौल और मजेदार हो जाता है.
अक्षय कुमार मस्ती करते हुए मृदुल से पूछते हैं कि क्या उन्हें फ्रेंच आती है. मृदुल जवाब देते हैं “थोड़ी-थोड़ी.” इस पर अक्षय तुरंत मजाक करते हुए कहते हैं, “तो फिर फ्रेंच किस भी आती होगी?” यह सुनते ही मृदुल शर्मा जाते हैं और घरवाले ठहाके लगाने लगते हैं. इसके बाद अक्षय शहबाज से कहते हैं कि वे मृदुल को ‘फ्रेंच किस’ सिखाएं. यह सुनते ही घर में हंसी का फव्वारा फूट पड़ता है और शहबाज चुप हो जाते हैं.
जहां एक तरफ बिग बॉस 19 का ड्रामा और एविक्शन दर्शकों को भावुक कर रहा है, वहीं अक्षय कुमार की एंट्री ने एपिसोड को हल्का-फुल्का और एंटरटेनिंग बना दिया. दर्शक भी सोशल मीडिया पर प्रोमो देखकर हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह वीकेंड एपिसोड फैंस के लिए डबल डोज ऑफ एंटरटेनमेंट साबित हुआ. एक तरफ शो के इविक्शन का झटका, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार की मजेदार मस्ती.