रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा खास माना जाता है. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने आती हैं तो करोड़ों दर्शकों का ध्यान टीवी स्क्रीन पर टिक जाता है. हालांकि, इस बार के मैच में पहले जैसी हाइप और क्रेज नहीं दिख रहा. वजह है कुछ संगठनों और दर्शकों का बॉयकॉट. फिर भी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच रोमांच से भरा होगा.
यह मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार टॉस शाम 7:30 बजे होगा और मैच की शुरुआत रात 8:00 बजे से होगी. दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
दुबई की पिच सामान्यतः बल्लेबाजों और स्पिनर्स के लिए अनुकूल रहती है. शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को भी सहायता मिलती है. यहां 180 रन का स्कोर सुरक्षित माना जाता है. ओस का ज्यादा असर नहीं दिखता, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.
इस साल एशिया कप 2025 का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है.
1. टीवी दर्शक इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स 1, 3, 4 और 5 पर देख सकते हैं.
2. मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए दर्शक SonyLIV ऐप और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कागज पर देखें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान से भारी दिखता है. भारतीय टीम के पास अनुभवी बल्लेबाज और घातक गेंदबाज मौजूद हैं. हालांकि, पाकिस्तान को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि यह टीम अक्सर चौंकाने वाले प्रदर्शन करती है. फिर भी, प्रिडिक्शन मीटर बता रहा है कि भारत की जीत के चांस ज्यादा हैं.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान अली आगा, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद और शाहीन शाह अफरीदी.
भले ही इस बार हाइप कम हो, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच का रोमांच हमेशा अपने चरम पर रहता है. दुबई में होने वाले इस मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को हर गेंद पर सांसें थामने वाला नज़ारा देखने को मिलेगा.
Copyright © 2025 The Samachaar
