रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने नए सीजन के साथ टीवी पर तहलका मचा रहा है. हर हफ्ते नए ड्रामे और झगड़ों के चलते शो लगातार चर्चा में बना हुआ है. अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सिंगर अमाल मलिक और एक्टर गौरव खन्ना के बीच जमकर बहस देखने को मिल रही है. इस झगड़े ने पूरे घर का माहौल गर्मा दिया है और दर्शकों में भी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.
नए प्रोमो में बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को “अपॉर्चुनिटी डोर” का टास्क दिया है. इसी टास्क के दौरान अमाल मलिक और गौरव खन्ना के बीच बहस शुरू हो जाती है. प्रोमो में गौरव, अमाल से कहते हैं, "पहला दरवाजा जो अपॉर्चुनिटी का खुलता है, वो टैलेंट पर नहीं होता. वो इसलिए खुलता है क्योंकि तुम किसी सही आदमी को जानते हो." इस बात पर अमाल भड़क जाते हैं और पलटवार करते हुए कहते हैं, “भाई, आप कोई भी स्टार रख लो, इसी तरह की स्ट्रगल होती है एक आर्टिस्ट की. इसी तरह वो स्टार बनता है."
गौरव खन्ना यहीं नहीं रुके. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “जहां से तेरा स्ट्रगल शुरू हुआ है, वहां पर हम एक्सपायर करते हैं." उनकी इस बात से माहौल और गरम हो गया. इस दौरान मालती नाम की कंटेस्टेंट भी गौरव का साथ देती हैं और कहती हैं कि किसी को भी "फुट-इन-द-डोर मोमेंट" किसी पिता की मदद से नहीं मिला, बल्कि सभी ने खुद की मेहनत से जगह बनाई है. इस बहस के बाद घर में नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद का मुद्दा छिड़ गया है, जो अब आने वाले एपिसोड्स में और बड़ा रूप ले सकता है.
शो के इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर भी धमाल मचा दिया है. ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर #BiggBoss19 और #AmaalMalik ट्रेंड करने लगे हैं. फैंस इस बहस पर अपनी राय दे रहे हैं. कुछ अमाल के सपोर्ट में हैं, तो कुछ गौरव को सही ठहरा रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस इस नए विवाद को कैसे संभालते हैं और क्या यह झगड़ा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा है या सिर्फ एक टास्क के दौरान बढ़ी गर्मा-गर्मी?
‘बिग बॉस 19’ का यह एपिसोड साफ दिखा रहा है कि शो में आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ड्रामा, इमोशन और कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिलेगी. अमाल और गौरव के बीच की यह बहस घर के बाकी सदस्यों के रिश्तों पर भी असर डाल सकती है.