Logo

Nitish Kumar Net Worth: कितने अमीर है बिहार के नए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जानें उनकी संपत्ति

Nitish Kumar Net Worth: नीतीश कुमार की कुल संपत्ति कितनी है. वे 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में सबकुछ-

👤 Samachaar Desk 19 Nov 2025 06:39 PM

Nitish Kumar Net Worth: बिहार में एनडीए की जीत के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले वे 9 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं और यह 10वीं बार होगा जब वे पद की शपथ लेंगे. अपने लंबे राजनीतिक सफर में वे कई बार इस्तीफा भी दे चुके हैं. यहां उनकी संपत्ति के बारे में बताया गया है.

जनवरी 2024 में बिहार सरकार की ओर से जारी विवरण के अनुसार नीतीश कुमार ने अपनी आय और संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक की थी. उनके पास 22,552 रुपये नकद थे. बैंक खातों में 48,000 रुपये जमा बताए गए. यह दर्शाता है कि वे बड़े पैमाने पर निजी आर्थिक संसाधन नहीं रखते.

संपत्तियां

नीतीश कुमार के पास दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में 1000 वर्ग फीट का एक फ्लैट है. यह फ्लैट उन्होंने साल 2004 में 13.78 लाख रुपये में खरीदा था. वर्तमान समय में इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये मानी जाती है.

उनके पास 13 गाय और 10 बछड़े भी दर्ज हैं. इनकी कुल कीमत लगभग 1.45 लाख रुपये आंकी गई है. नीतीश कुमार के पास फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार है, जिसकी कीमत करीब 11.32 लाख रुपये बताई गई है.

सोना-चांदी

उनके पास 1.28 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण भी हैं. इन सभी चल–अचल संपत्तियों को मिलाकर उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.63 करोड़ रुपये बनती है.

बीजेपी के साथ नीतीश कुमार का पुराना राजनीतिक संबंध

नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ रिश्ता काफी पुराना है. 1990 के दशक में उन्होंने बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आवाज उठाई. इसी दौरान उनका बीजेपी से राजनीतिक जुड़ाव बढ़ा. बाद में उन्होंने समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडीज के साथ मिलकर समता पार्टी बनाई.

केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका

1998 से 2004 तक जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार केंद्र में थी, तब नीतीश कुमार ने उसमें महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाले. वे कृषि मंत्री, रेल मंत्री और भूतल परिवहन मंत्री रहे. इन भूमिकाओं ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रभावशाली नेता के रूप में स्थापित किया.