किसानों के लिए बड़े राहत भरे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी. कोयंबटूर (तमिलनाडु) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने एक झटके में 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे देशभर के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में भेजी. यह राशि डीबीटी के जरिए कुछ ही सेकंड में ट्रांसफर की गई.
PM Kisan योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये, यानी साल में कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में जाती है, जिससे बिचौलियों की दखल पूरी तरह खत्म हो गई है. इससे पहले 20वीं किस्त का वितरण अगस्त 2024 में किया गया था, जिससे 9.8 करोड़ किसानों, खासकर 2.4 करोड़ महिला किसानों को लाभ हुआ था. अब तक सरकार PM Kisan योजना के तहत 3.9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक सहायता किसानों को दे चुकी है.
कोयंबटूर में पीएम मोदी ने दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती समिट का भी उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती भविष्य का समाधान है और इससे किसानों की लागत घटती है और उपज की गुणवत्ता बढ़ती है.
21वीं किस्त जारी होने के बाद करोड़ों किसान यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में पैसे आए हैं या नहीं. इसके लिए सरकार ने कई सुलभ और भरोसेमंद तरीके उपलब्ध कराए हैं:
यदि आप ऑनलाइन स्टेटस देखना चाहते हैं, तो यह सबसे आसान तरीका है.
अब आप देख पाएंगे:
अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो ऐप के जरिए सेकंडों में किस्त चेक कर सकते हैं.
किस्त सीधे आपके बैंक खाते में आती है.
PM Kisan की 21वीं किस्त हजारों ग्रामीण परिवारों के लिए राहत लेकर आई है. केंद्र सरकार का कहना है कि यह योजना खेती की लागत घटाने और किसानों की आर्थिक सुरक्षा बढ़ाने का उद्देश्य रखती है. अब तक करोड़ों छोटे और सीमांत किसान इस योजना से निरंतर लाभ ले रहे हैं.
Copyright © 2025 The Samachaar
