Logo

Bigg Boss 19: बसीर और नेहल के डबल एविक्शन के बाद घर में बढ़ा तनाव, तान्या और फरहाना ने की भविष्यवाणी

Bigg Boss 19 में बसीर और नेहल के डबल एविक्शन के बाद घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. तान्या और फरहाना ने नीलम और गौरव के अगले एविक्शन की भविष्यवाणी की है.

👤 Samachaar Desk 31 Oct 2025 09:24 PM

Bigg Boss 19 : 'बिग बॉस 19' के इस हफ्ते बसीर अली और नेहल चुडासमा के डबल एविक्शन के बाद घर का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है. कंटेस्टेंट्स अब अगले एविक्शन को लेकर ज्यादा सजग और चिंतित नजर आ रहे हैं. इस बीच, लाइवफीड के मुताबिक तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ने आने वाले एविक्शन के बारे में बातचीत की और संभावित एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट्स का अनुमान लगाया.

तान्या का भरोसा और भविष्यवाणी

बातचीत के दौरान, तान्या ने देखा कि फरहाना थोड़ी टेंशन में है. उसने फरहाना को भरोसा दिलाने की कोशिश की और कहा, "तू सेफ है. तू अच्छा खेल रही है. तू समझदारी से खेल रही है. तू नहीं जाएगी, टेंशन मत ले."

तान्या ने खुद अपने अनुमान के अनुभव को भी साझा किया. उसने बताया कि इस हफ्ते वह सबसे पहले यह भविष्यवाणी कर चुकी थी कि जीशान कादरी बाहर होंगे और उसका अनुमान बिल्कुल सही साबित हुआ. जीशान के बाहर जाने के बाद घर का माहौल बदल गया, दोस्तियां प्रभावित हुईं और ग्रुप डाइनामिक्स पूरी तरह बदल गए.

इस हफ्ते कौन जा सकता है बाहर?

तान्या ने अपने अनुमान के अनुसार इस हफ्ते नीलम गिरी और गौरव खन्ना एविक्ट हो सकते हैं. उसने कहा, "अगर इनमें से कोई बाहर गया तो घर की राजनीति और गेम का पूरा समीकरण बदल जाएगा. बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए नए मौके खुलेंगे."

फरहाना ने भी तान्या की बातों से सहमति जताई और माना कि घर का माहौल पहले से ज्यादा रणनीतिक और प्रतिस्पर्धात्मक हो गया है. दोनों के बीच यह बातचीत यह दिखाती है कि कंटेस्टेंट्स अब अधिक सतर्क हो रहे हैं और अपनी पोजिशन मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

घर का माहौल और भविष्य के खेल की रणनीति

बसीर और नेहल के एविक्शन के बाद घर के अंदर राजनीति, दोस्ती और रणनीति में बदलाव नजर आ रहा है. नए संभावित एविक्शन के चलते कई कंटेस्टेंट्स अपनी चालों को लेकर सावधान हैं. तान्या और फरहाना की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले एविक्शन में कुछ प्रमुख नामों के बाहर होने से घर का गेम प्लान पूरी तरह बदल सकता है.