Logo

भोजपुरी की नंबर वन हीरोइन अक्षरा सिंह ने खोला राज – इन दो लोगों को मानती हैं अपनी जिंदगी का असली हीरो!

यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे कि भोजपुरी सिनेमा की टॉप फीस लेने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का असली रोल मॉडल कोई फिल्मी स्टार नहीं, बल्कि दो ऐसे इंसान हैं जिनके बिना उनकी जिंदगी अधूरी है.

👤 Samachaar Desk 21 Aug 2025 07:43 AM

भोजपुरी सिनेमा में आज कई स्टार्स अपनी जगह बना चुके हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, बल्कि अपनी असल जिंदगी में भी प्रेरणा का स्रोत बन जाते हैं. ऐसी ही हैं अक्षरा सिंह, जो एक्टिंग और सिंगिंग—दोनों में समान रूप से दमदार पहचान रखती हैं. साल 2010 से शुरू हुई उनकी सिनेमाई यात्रा आज उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल कर चुकी है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि खुद अक्षरा सिंह ने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था कि वह एक्ट्रेस बनेंगी.

एक्टिंग की राह पर किस्मत का हाथ

एक इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने खुलासा किया कि बचपन से उन्हें गाने का बेहद शौक था. उनके माता-पिता दोनों थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं और घर का माहौल ही कला से भरा हुआ था. अक्षरा अक्सर थिएटर जाया करती थीं, जिससे अभिनय और संगीत का संस्कार उनके भीतर बचपन से ही पनप गया. उन्होंने कहा कि अगर उनके पापा और मां का साथ और आशीर्वाद न होता, तो शायद वह इस मुकाम तक नहीं पहुंच पातीं.

मां-बाप ही बने असली रोल मॉडल

जब इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि उनकी जिंदगी के रोल मॉडल कौन हैं, तो अक्षरा ने बड़े भावुक अंदाज में कहा- “मेरे लिए किसी स्टार या बड़ी शख्सियत से ज्यादा मेरे पापा और मां ही मेरे सबसे बड़े रोल मॉडल हैं. मेरी लाइफ के हर मुश्किल वक्त में वही मेरे साथ खड़े रहे. जो भी गुण मुझे मिला है, वही उन्हीं से मिला है.” ये बयान साफ दर्शाता है कि अक्षरा के लिए सफलता के पीछे सबसे बड़ी प्रेरणा उनके माता-पिता ही रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर बेबाक राय

अक्षरा सिंह ने बातचीत के दौरान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चुनौतियों पर भी खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि यहां टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन समस्या आपसी मतभेदों की है. बड़े सितारे एक-दूसरे को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं और यही वजह है कि इंडस्ट्री अपनी असली पहचान से अभी भी दूर है. अगर आपसी सहयोग और एकजुटता आए, तो भोजपुरी सिनेमा किसी भी बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को टक्कर दे सकता है.

फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो तक छाई अक्षरा

अक्षरा सिंह ने 2010 में सत्यमेव जयते से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, निरहुआ और रवि किशन जैसे बड़े स्टार्स के साथ कई हिट फिल्में दीं. एक्टिंग के अलावा अक्षरा का यूट्यूब चैनल भी बेहद लोकप्रिय है, जहां उनके म्यूजिक वीडियो और एल्बम लाखों व्यूज बटोरते हैं.

निष्कर्ष

अक्षरा सिंह की कहानी सिर्फ सफलता की नहीं, बल्कि संघर्ष, मेहनत और परिवार के सहयोग की भी है. उनकी जिंदगी ये संदेश देती है कि चाहे हालात जैसे भी हों, अगर इंसान अपनी जड़ों और मूल्यों से जुड़ा रहे, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता.