भारत की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोज़र पलाश मुच्छल की शादी को लेकर फैन्स जितने उत्साहित थे, उतना ही बड़ा झटका उन्हें अब लग चुका है. दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी, लेकिन उससे एक दिन पहले ही अचानक ऐसा कुछ हुआ कि पूरे मामले ने ड्रामा और सस्पेंस का रूप ले लिया.
शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन हल्दी और संगीत धूमधाम से पूरे हो चुके थे. लेकिन 23 तारीख को सात फेरे लेने से ठीक एक दिन पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक बिगड़ गई. हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें तुरंत सर्वहित हॉस्पिटल ले जाया गया. परिवार की इस स्थिति को देखते हुए शादी को पोस्टपोन कर दिया गया. फैन्स ने भी इस फैसले को समझते हुए परिवार के लिए प्रार्थना की.
अगले ही दिन खबर आई कि पलाश मुच्छल को भी अचानक तबीयत खराब होने पर सांगली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. दोनो परिवारों में चिंता का माहौल बन गया. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया.
इसी बीच एक नई कंट्रोवर्सी सामने आई. एक इंस्टाग्राम यूजर मैरी डी कोस्टा ने दावा किया कि पलाश उनके साथ चैट कर रहे थे. उन्होंने चैट्स के स्क्रीनशॉर्ट भी शेयर किए, जो कुछ ही देर में वायरल हो गए.
चैट में:
अकाउंट बाद में डिएक्टिवेट हो गया, लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल होते गए. इससे लोगों के मन में सवाल उठने लगे. क्या शादी के टलने की वजह सिर्फ परिवार की तबीयत है या रिश्ता पहले से ही तनाव में था?
इस बीच पलाश की बहन पलक मुच्छल ने पोस्ट कर कहा, “स्मृति के पिता की तबीयत खराब है, इसी कारण शादी पोस्टपोन की जा रही है. इस संवेदनशील समय में परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें.” लेकिन फैन्स का कहना है कि, अगर सिर्फ यही कारण होता, तो स्मृति अपने सभी पोस्ट क्यों डिलीट करतीं?
स्मृति और पलाश, दोनों की ओर से शादी को लेकर कोई नया बयान नहीं आया है. फैन्स की चिंता अब दो हिस्सों में बंटी है:
फिलहाल यह साफ नहीं कि शादी आगे बढ़ेगी या नहीं. सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाओं के बीच फैन्स अब स्मृति और पलाश के आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं.