Logo

10 साल से फरार ड्रग्स केस का आरोपी गायक बनकर करता रहा सबको गुमराह, एनसीबी ने किया रंगेहाथ गिरफ्तार

Singer Baaz Sran Arrested In Drugs Case: 10 साल से फरार ड्रग्स केस का आरोपी, जो सोशल मीडिया पर गायक बनकर पहचान छिपा रहा था, आखिरकार एनसीबी के जाल में फंस गया- अब उसके नेटवर्क के कई राज खुलने वाले हैं.

👤 Samachaar Desk 07 Aug 2025 08:28 AM

Singer Baaz Sran Arrested In Drugs Case: ड्रग्स के खिलाफ चल रही लगातार कार्रवाई में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) चंडीगढ़ ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. हरियाणा के सिरसा का रहने वाला जगीर सिंह उर्फ काला उर्फ बाज, जो पिछले करीब 10 साल से फरार था, आखिरकार कानून के शिकंजे में आ गया. 36 किलो 150 ग्राम अफीम बरामदगी से जुड़े 2015 के पुराने केस में वांटेड यह आरोपी 6 अगस्त 2025 को दबोचा गया.

सालों तक पहचान बदलकर बचता रहा

जगीर सिंह 2016 से ही पुलिस और एनसीबी को चकमा देकर फरार चल रहा था. इस दौरान उसने अपनी पहचान और ठिकाने बार-बार बदले. करीब एक दशक तक वह अलग-अलग जगहों पर छिपता रहा, लेकिन चंडीगढ़ यूनिट की टीम को पक्की सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

फरारी के दौरान बना गायक

गौर करने वाली बात यह है कि फरार रहने के दौरान जगीर सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद को एक गायक के रूप में स्थापित कर लिया था. उसने यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर एक नए नाम से गाने रिलीज किए, जिन्हें लाखों व्यूज मिले. इंस्टाग्राम पर उसके 36 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और गिरफ्तारी से एक दिन पहले भी उसने अपने अकाउंट पर एक नया वीडियो पोस्ट किया था.

50 हजार रुपये का इनाम

मई 2025 में एनसीबी ने अखबारों में उसकी तस्वीरें जारी कीं और उसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था. इसके बाद एजेंसी को कई अहम सुराग मिले, जो उसकी गिरफ्तारी तक पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी ड्रग माफिया के खिलाफ एक बड़ी जीत है और इससे जुड़े नेटवर्क के कई और राज खुलने की संभावना है.

मशहूर सिंगर के साथ काम

फरार रहने के दौरान जगीर सिंह ने पंजाब की एक नामचीन महिला पंजाबी सिंगर के साथ भी कई गाने शूट किए थे. इन गानों ने उसे सोशल मीडिया पर और ज्यादा पहचान दिलाई। लेकिन पर्दे के पीछे वह वही शख्स था, जिस पर गंभीर ड्रग तस्करी के आरोप थे.

कानून से भागना आसान नहीं

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि चाहे आरोपी कितनी भी पहचान बदल ले या सोशल मीडिया पर नई इमेज बना ले, कानून की पकड़ से हमेशा के लिए बच पाना संभव नहीं है. जगीर सिंह की गिरफ्तारी से न केवल पुराने केस में नई जान आएगी, बल्कि उसके ड्रग नेटवर्क के अन्य सहयोगियों तक भी कानून की पहुंच हो सकती है.