Logo

Wednesday 2 : नेटफ्लिक्स पर लौट आई वेडनेस्डे, लेकिन इस बार उनकी कहानी में छिपा है एक ऐसा मोड़, जो सब बदल देगा

Wednesday 2 Jenna Ortega: मिस बुधवार की धमाकेदार वापसी हो चुकी है, लेकिन इस बार उनकी कहानी में ऐसे रहस्य, नए चेहरे और अप्रत्याशित मोड़ छिपे हैं, जो आपके अंदाजों को पल भर में बदल देंगे और आपको अंत तक बांधे रखेंगे.

👤 Samachaar Desk 07 Aug 2025 08:02 AM

Wednesday 2 Jenna Ortega: नेटफ्लिक्स की सुपरहिट सीरीज "वेडनेस्डे" का दूसरा सीजन आखिरकार आ चुका है और इसका पहला पार्ट फैंस के सामने है. पहले सीजन ने जिस तरह दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी, उसी उत्साह के साथ लोग इस सीजन का इंतजार कर रहे थे. अब मिस वेडनेस्डे यानी हमारी फेवरेट वेडनेस्डे एडम्स एक बार फिर रहस्य, थ्रिल और डार्क ह्यूमर का तड़का लगाने लौटी हैं.

अलग अंदाज और दमदार कहानी

इस सीरीज की खासियत इसकी अनोखी स्टोरीटेलिंग और डार्क कॉमिक टोन है. क्रिएटर्स ने ऐसा माहौल बनाया है जो सस्पेंस और हल्की-फुल्की शरारत का बेहतरीन मिश्रण है. लेकिन जो चीज इस शो को और खास बनाती है, वो है जेना ऑर्टेगा का लाजवाब परफॉर्मेंस. वेडनेस्डे का किरदार उनके व्यक्तित्व का हिस्सा बन चुका है और अब किसी और को इस रोल में सोचना भी मुश्किल है.

जेना ऑर्टेगा: रोल में ढली हुई अदाकारा

जेना ऑर्टेगा की अदाकारी में एक ऐसा आत्मविश्वास और गहराई है, जो उनकी उम्र से कहीं आगे लगता है. महज 22 साल की उम्र में उन्होंने वेडनेस्डे के हर हाव-भाव को सटीक तरीके से पर्दे पर उतारा है- चाहे वो बिना पलक झपकाना हो, सीधे हाथ रखकर चलना हो या फिर ताने भरी बातें करना. इस डिटेलिंग ने उनके किरदार को यादगार बना दिया है.

भारत में भी दीवानगी

दिलचस्प बात यह है कि जेना की लोकप्रियता सिर्फ अमेरिका तक सीमित नहीं है. भारत में भी उनके फैंस की संख्या काफी बड़ी है. सोशल मीडिया पर उनके करीब 3.7 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो उनके हर प्रोजेक्ट और लुक को लेकर चर्चा करते रहते हैं.

शुरुआती सफर और बड़ी पहचान

जेना ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने Iron Man 3, Beetlejuice Beetlejuice, Scream Series और Hurry Up Tomorrow जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि, असली पहचान उन्हें CW की कॉमेडी सीरीज Jane The Virgin से मिली. साल 2019 में आई थ्रिलर सीरीज You में एली के किरदार ने भी उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया.

अवॉर्ड्स और कमाई

वेडनेस्डे सीरीज से जेना को इंटरनेशनल लेवल पर अपार शोहरत और कई अवॉर्ड्स मिले. फिल्मों और सीरीज के अलावा, वह बड़े ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट भी करती हैं. उनकी नेटवर्थ लगभग 5 मिलियन डॉलर यानी करीब 42 करोड़ रुपये आंकी जाती है, जो उनकी कम उम्र में बड़ी उपलब्धि है.

क्यों है सीजन 2 खास?

पहले सीजन की सफलता के बाद, सीजन 2 में कहानी और भी ट्विस्ट और रहस्यों के साथ आगे बढ़ती है. दर्शकों को न सिर्फ वेडनेस्डे के नए चैलेंज देखने को मिलेंगे, बल्कि उनके निजी जीवन और भावनाओं की नई परतें भी खुलेंगी. फैंस के लिए यह एक ऐसा सफर है, जो उन्हें स्क्रीन से बांधे रखेगा.