Rakshabandhan Muhrat 2025 : भाई-बहन के अटूट रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन इस बार खास खगोलीय संयोग के साथ आ रहा है. 9 अगस्त, शनिवार को न केवल श्रवण नक्षत्र का साया रहेगा, बल्कि सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी साथ बन रहे हैं. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, यह संयोग राखी के त्योहार को और अधिक शुभ व फलदायी बना देगा. खास बात यह है कि इस बार भद्रा का प्रभाव बिल्कुल नहीं रहेगा, जिससे बहनें पूरे आत्मीय भाव से भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी.
शुभ मुहूर्त की शुरुआत: 9 अगस्त सुबह 05:47 बजे
शुभ मुहूर्त का समापन: 9 अगस्त दोपहर 1:24 बजे
सावन पूर्णिमा की तिथि 8 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 2:12 बजे शुरू होगी और 9 अगस्त शनिवार को दोपहर 1:24 बजे समाप्त होगी.
सौभाग्य योग: सुबह 05:47 बजे से 10 अगस्त तड़के 02:15 बजे तक
सर्वार्थ सिद्धि योग: सुबह 05:47 बजे से दोपहर 02:23 बजे तक
इन दोनों योगों में राखी बांधना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि यह भाई-बहन के रिश्ते में सुख-समृद्धि और सौभाग्य का आशीर्वाद लाते हैं.
ब्रह्म मुहूर्त: 04:22 AM – 05:04 AM
अभिजीत मुहूर्त: 12:00 PM – 12:53 PM
विजय मुहूर्त: 02:40 PM – 03:33 PM
गोधूलि मुहूर्त: 07:06 PM – 07:27 PM
निशिता मुहूर्त: 12:05 AM – 12:48 AM
शुभ: 07:27 AM – 09:07 AM
चर: 12:26 PM – 02:06 PM
लाभ: 02:06 PM – 03:46 PM
अमृत: 03:46 PM – 05:26 PM
लाभ: 07:06 PM – 08:26 PM
शुभ: 09:46 PM – 11:06 PM
अमृत: 11:06 PM – 12:27 AM
चर: 12:27 AM – 01:47 AM
लाभ: 10 अगस्त, 04:27 AM – 05:48 AM
ज्योतिष में राहुकाल को अशुभ समय माना गया है. 9 अगस्त को राहुकाल सुबह 09:07 बजे से 10:47 बजे तक रहेगा. इस दौरान राखी बांधने से बचना चाहिए.