बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपने पति और समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहाद अहमद के साथ रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में दिखाई दे रही हैं. इस शो में कपल्स अपनी पर्सनल लाइफ के मजेदार और इमोशनल पहलुओं को दर्शकों के साथ शेयर कर रहे हैं. स्वरा और फहाद भी अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव, खूबियों और खामियों को खुले दिल से सामने रख रहे हैं, जिसे देखकर फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब सराह रहे हैं.
जहां एक ओर दर्शक इस कपल की बॉन्डिंग को पसंद कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर ट्रोल्स भी पीछे नहीं हट रहे. शो के क्लिप्स वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स ने फहाद अहमद को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. एक यूजर ने तो उन्हें "डोंगरी का छपरी" और "स्ट्रीट वेंडर" तक कह डाला. इतना ही नहीं, इस तुलना को परिणीति चोपड़ा के पति से जोड़कर भी तंज कसा गया.
स्वरा भास्कर हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने चुप्पी साधने के बजाय ट्रोल को करारा जवाब दिया. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि "छपरी" शब्द एक जातिवादी गाली है, जिसका इस्तेमाल उस समुदाय के लिए होता है जो "छप्पर" यानी फूस की झोपड़ियां बनाते हैं. स्वरा ने कहा कि इसमें शर्म की कोई बात नहीं, बल्कि ऐसे शब्द इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति खुद अपनी मानसिकता जाहिर करता है. उन्होंने यूजर को "जातिवादी/वर्गवादी कचरा-दिमाग" कहकर लताड़ा और CasteistAlert हैशटैग का इस्तेमाल किया.
स्वरा के इस जवाब से साफ है कि वह न सिर्फ अपने पति का बचाव कर रही हैं, बल्कि समाज में फैले जातिवादी सोच के खिलाफ भी खड़ी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि डोंगरी या किसी भी जगह स्ट्रीट वेंडर होना बिल्कुल गलत नहीं है और मेहनत करने वाले किसी भी व्यक्ति का सम्मान होना चाहिए.
पति पत्नी और पंगा को सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी होस्ट कर रहे हैं. शो में कई लोकप्रिय कपल्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी-ममता लहरी, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, पवन कुमार-गीता फोगाट, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला और हिना खान-रॉकी जायसवाल शामिल हैं.