Aaj Ka Rashifal 21 July 2025 : आज का दिन कई शुभ संयोग लेकर आया है. श्रावण कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि आज सुबह 9:40 तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी लग जाएगी. शाम 7:39 बजे तक वृद्धि योग और रात 9:07 बजे तक रोहिणी नक्षत्र रहेगा. सावन का दूसरा सोमवार और कामदा एकादशी व्रत होने से यह दिन विशेष बन गया है. आइए जानते हैं आज का राशिफल-
आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा. लोग आपकी राय मांगेंगे और आप सहयोग करेंगें. जीवनसाथी का साथ मिलेगा और पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा.
दिन की शुरुआत अच्छे काम से करें. आपके व्यवहार में लचीलापन आएगा और जरूरी कार्य पूरे होंगे. सरकारी काम में आ रही रुकावटें किसी की मदद से दूर होंगी. दांपत्य जीवन में चल रही अनबन खत्म होगी.
आज का दिन सामान्य रहेगा. बिजनेस में लेन-देन करते समय डॉक्यूमेंट ध्यान से चेक करें. स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को कोच का मार्गदर्शन मिलेगा. घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए फर्नीचर का काम करवा सकते हैं.
आज आपके लिए नई संभावनाएं बन रही हैं. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को ऑफर मिल सकता है. एक्टिंग या क्रिएटिव फील्ड में सफलता के संकेत हैं. परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.
रोजगार की तलाश करने वालों को आज काम मिलेगा. कला और लेखन से जुड़े लोगों को सम्मान प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ भविष्य से जुड़े मुद्दों पर बात होगी.
दिन की शुरुआत अच्छे मूड से होगी. माता-पिता की नाराजगी खत्म होगी. राजनीति या सोशल वर्क से जुड़े लोग लाभ में रहेंगें. बिजनेस मीटिंग सफल रहेगी. सिरदर्द से राहत मिलेगी.
धन लाभ और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. परिवार में खुशियां रहेंगी. आज मोटिवेशनल स्पीकर को नए अवसर मिल सकते हैं.
जॉब में आज ज्यादा काम करना पड़ सकता है, लेकिन मदद भी मिलेगी. घर में मेहमानों का आगमन होगा. बच्चों के लिए एक्स्ट्रा एक्टिविटी प्लान कर सकते हैं.
होटल मैनेजमेंट से जुड़े लोग नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. लवमेट के साथ क्वालिटी टाइम मिलेगा.
व्यापार में बड़ा लाभ होगा. मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े लोगों को नया ऑर्डर मिलेगा. छात्र नया कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं.
अधिकतर कार्यों में सफलता मिलेगी. सामाजिक कार्यों में योगदान का अवसर मिलेगा. कला क्षेत्र के लोगों को मंच साझा करने का मौका मिलेगा.
कम मेहनत में ज्यादा लाभ होगा. कोर्ट केस में राहत मिलने के योग हैं. परिवार में शुभ समाचार से खुशियां आएंगी.