Logo

Box Office Collection Day 3 : सिर्फ 3 दिनों में धमाल! ‘सैयारा’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ने कर दिखाया कमाल, जानें तीसरे दिन का कलेक्शन

Box Office Collection Day 3 : ॼानदार कमाई के साथ ‘सैयारा’ ने सिर्फ तीन दिन में धमाका कर दिया! आखिर अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ने कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड तोड़े और तीसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा… आइए जानते हैं-

👤 Samachaar Desk 21 Jul 2025 08:41 AM

Box Office Collection Day 3 : बॉलीवुड में इस समय सिर्फ एक नाम गूंज रहा है – ‘सैयारा’.. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म न सिर्फ दर्शकों के दिलों पर छाई हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. तीन दिन में ही इसने ऐसी कमाई कर ली है, जिसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स भी हैरान हैं.

फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया. दूसरे दिन यह आंकड़ा बढ़कर 25 करोड़ तक पहुंच गया. वहीं रविवार को फिल्म ने जोरदार उछाल मारते हुए लगभग 37 करोड़ की कमाई की. इस तरह ‘सैयारा’ ने सिर्फ तीन दिनों में 83 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. इतनी मजबूत शुरुआत के बाद यह साफ हो गया है कि यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार होने जा रही है.

अहान पांडे और अनीत पड्डा का ड्रीम डेब्यू

इस फिल्म से दो नए स्टार किड्स – अहान पांडे और अनीत पड्डा – ने बॉलीवुड में कदम रखा है. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म के गाने और डायलॉग्स वायरल हो रहे हैं, जिससे फिल्म की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है.

पिछले रिकॉर्ड तोड़े

‘सैयारा’ ने मोहित सूरी की पिछली फिल्मों जैसे ‘एक विलेन’ (16 करोड़) और ‘आशिकी 2’ (6.1 करोड़) की शुरुआती कमाई को काफी पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं, इसने 2025 की टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्मों में भी अपनी जगह बना ली है. यह बात साबित करती है कि फिल्म ने न सिर्फ स्टारकास्ट बल्कि निर्देशक की उम्मीदों को भी बखूबी पूरा किया है.

हाई ऑक्यूपेंसी और दमदार कंटेंट

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 71% से ज्यादा रही, जो कि किसी भी रोमांटिक ड्रामा के लिए बेहद बड़ी बात है. मजबूत स्टोरीलाइन, बेहतरीन संगीत और नए चेहरों की फ्रेशनेस ने ‘सैयारा’ को दर्शकों की पहली पसंद बना दिया है. खास बात यह है कि फिल्म ने अपने तीसरे दिन ही अपना बजट वसूल कर लिया है, यानी अब जो भी कलेक्शन होगा, वह प्रॉफिट होगा.

‘सैयारा’ की सफलता यह साबित करती है कि सही कंटेंट, संगीत और परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन हमेशा दर्शकों के दिल जीतता है. अगर कमाई का यही ग्राफ बना रहा, तो यह फिल्म 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर होगी.