Logo

WTC Final: ICC ने फिर इंग्लैंड को दी मेजबानी, BCCI के हाथ लगी निराशा

CC ने 2027, 2029 और 2031 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी एक बार फिर इंग्लैंड को देने का फैसला किया है।

👤 Saurabh 20 Jul 2025 10:21 PM

WTC Final: जय शाह के रहते भी BCCI की उम्मीदें टूटी, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी फिर से इंग्लैंड को दे दी है। हाल ही में सिंगापुर में हुई ICC की सालाना बैठक में यह फैसला लिया गया।

2031 तक इंग्लैंड ही बनेगा WTC Final का मेजबान

ICC ने घोषणा की है कि 2027, 2029 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल मैच भी इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे। इससे पहले 2021, 2023 और 2025 के फाइनल भी इंग्लैंड के ही मैदानों पर हुए हैं।

भारत को नहीं मिली मेजबानी

इस बार मेजबानी की दौड़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल थे। कई लोगों को उम्मीद थी कि जय शाह, जो ICC चेयरमैन भी हैं, भारत को मेजबानी दिला सकते हैं। लेकिन ICC ने कहा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, इसलिए मेजबानी इंग्लैंड को देना ही सही रहेगा।

तीन फाइनल, इंग्लैंड नदारद

अब तक तीन WTC फाइनल हुए हैं, लेकिन इंग्लैंड की टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सकी:

2021: भारत vs न्यूजीलैंड (साउथैम्पटन)

2023: भारत vs ऑस्ट्रेलिया (द ओवल)

2025: ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका (लॉर्ड्स)

हालांकि इंग्लैंड ने अपनी "बैजबॉल" क्रिकेट से खूब चर्चा बटोरी है, लेकिन वो WTC फाइनल की दौड़ में अब तक पिछड़ा ही रहा है।

अब इंग्लैंड को खुद को साबित करना होगा

अब देखना होगा कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम अगले तीन संस्करणों में फाइनल तक पहुंच पाती है या नहीं। जब लगातार मेजबानी उनके घर में हो रही है, तो खिताब जीतने का दबाव भी उतना ही बढ़ गया है। ICC के इस फैसले से भारत को झटका जरूर लगा है, लेकिन इंग्लैंड को मेजबानी मिलने से साफ है कि ICC अब ट्रैक रिकॉर्ड और व्यवस्थाओं को अहमियत दे रहा है, न कि सिर्फ बड़े बाजारों को।