Logo

इंटरनेट पर छाया इंदौर की नन्ही बच्ची का डांस, राजस्थानी ढोल की धुन पर लगाए पारंपरिक ठुमके, देखें Viral Video

Viral Video: इंदौर की एक नन्ही बच्ची का राजस्थानी ढोल पर किया गया डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पारंपरिक साड़ी और घूंघट में बच्ची ने राजस्थानी डांस स्टेप्स की नकल की, जिसे देखकर लोग दीवाने हो गए. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और कमेंट सेक्शन में ढेर सारा प्यार और तारीफें दीं.

👤 Samachaar Desk 31 May 2025 09:01 PM

इंदौर की एक नन्ही बच्ची का दिल छू लेने वाला डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजस्थानी ढोल की धुन पर पारंपरिक अंदाज में थिरकती यह छोटी बच्ची हर किसी का दिल जीत रही है. सिर पर छोटी सी घूंघट वाली साड़ी स्टाइल में डुपट्टा, और चेहरे पर प्यारी मुस्कान के साथ उसने रजवाड़ी ठाठ को बखूबी निभाया.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर @shreejita\_1199 ने साझा किया था, जिसके बाद यह इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया. वीडियो में बच्ची ने राजस्थानी ढोल थाली डांस स्टेप्स की नकल करने की प्यारी कोशिश की, जिसे देखकर यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए. बच्ची का हर एक स्टेप उसकी मासूमियत और कलात्मकता को दर्शाता है.

लाखों व्यूज और ढेरों प्यार

वीडियो ने कुछ ही समय में लाखों व्यूज बटोर लिए हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने प्यार, तारीफ और आशीर्वाद की झड़ी लगा दी. कोई उसे अपनी दादी मां की याद दिलाने वाली बता रहा है तो कोई उसकी अदाओं का कायल हो गया.

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं बनीं चर्चा का विषय

इन वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, "ये छोटी दादी अम्मा को इतना ज्यादा भी क्यूट नहीं बनना था कि हमें रील को 50 बार देखना पड़े!" तो एक और यूजर ने कमेंट किया, "जिस अंदाज़ में उसने घूंघट लिया, वाह!" तीसरे यूजर ने लिखा, "इस बच्ची में तो दादी की आत्मा उतर आई है!”. वहीं कई यूजर्स ने "Khamma Ghani", "Pookie", और "Such a cute video" जैसे कमेंट्स किए जो वीडियो की लोकप्रियता को दर्शाते हैं.

सिर्फ डांस नहीं, एक संस्कृति की झलक

इस वीडियो ने केवल एक बच्चे के डांस को नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और पारंपरिक लोकनृत्य की सुंदरता को भी उजागर किया है. यह वीडियो दर्शाता है कि किस तरह हमारी नई पीढ़ी भी हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी हुई है.

इंटरनेट पर यह नन्हा वीडियो केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक भावना बन गया है. बच्ची की मासूमियत और उसकी कलात्मक प्रस्तुति ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी है.