Logo

सर जिंदा हैं…, CID में हुई ACP प्रद्युमन की जबरदस्त वापसी! फैेस बोले 'अब आएगा मजा'!

टीवी जगत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले और पॉपुलर शो CID में एक बार फिर से तगड़ा ट्विस्ट आया है. इस बार शो में वापसी हुई है उस किरदार की, जिसे शो की जान कहा जाता है, ‘ACP प्रद्युमन’.

👤 Samachaar Desk 31 May 2025 09:40 PM

टीवी शो CID में ACP प्रद्युमन की धमाकेदार वापसी हुई है. नए प्रोमो में वह इंस्पेक्टर दया पर बंदूक ताने नजर आते हैं, जिससे शो में बड़ा ट्विस्ट आया है. फैंस उनके लौटने से काफी खुश हैं. पहले मेकर्स ने उन्हें हटाकर पार्थ समथान को लाया था, लेकिन अब शिवाजी साटम की वापसी से शो में फिर वही पुराना जोश लौट आया है. ACP प्रद्युमन की वापसी ने शो को फिर चर्चा में ला दिया है.

ACP प्रद्युमन की वापसी बनी बड़ा सरप्राइज

शो के नए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया है. प्रोमो में ACP प्रद्युमन (शिवाजी साटम) इंस्पेक्टर दया पर बंदूक ताने हुए नजर आ रहे हैं. दया बार-बार उन्हें समझाते हैं कि वो अपने ही ऑफिस पर हमला कर रहे हैं, लेकिन ACP प्रद्युमन हमला कर देते हैं. इससे दर्शकों में ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या ACP प्रद्युमन ने अपनी याददाश्त खो दी है या फिर शो में उनका डबल रोल आने वाला है.

पार्थ समथान को हटाकर हुई पुरानी टीम की वापसी

कुछ समय पहले मेकर्स ने शो में ACP प्रद्युमन की जगह पार्थ समथान को लाया था. लेकिन फैंस को नया चेहरा खास पसंद नहीं आया. नतीजतन, शो की गिरती लोकप्रियता को देखते हुए अब शिवाजी साटम की वापसी कराई गई है. उनकी वापसी से शो में फिर से वही पुराना क्रेज देखने को मिल रहा है.

25 सालों की यादें और फैनबेस बरकरार

CID पिछले 25 सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है. इतने सालों में कई किरदार आए और गए, लेकिन ACP प्रद्युमन, दया और अभिजीत की तिकड़ी ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. शिवाजी साटम की वापसी से फैंस में एक बार फिर उत्साह देखने को मिल रहा है.

फैंस बोले, "अब आएगा असली मजा”

सोशल मीडिया पर फैंस इस प्रोमो को देखकर कह रहे हैं, "अब लगेगा CID देख रहे हैं", "बचपन की यादें फिर ताजा हो गईं" और "ACP सर वापस आ गए, अब मर्डर मिस्ट्री का मजा दुगना होगा."

ACP प्रद्युमन की वापसी ने CID को फिर से चर्चा में ला दिया है. अब दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि शो में आगे क्या ट्विस्ट आने वाला है और क्या सच में ACP प्रद्युमन ने अपनी टीम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है या कोई और रहस्य छिपा है.