सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो छाया हुआ है, जिसने इंटरनेट यूजर्स को खूब हंसी और एंटरटेनमेंट दिया है. मामला एक कॉर्पोरेट ऑफिस का है, जहां एक कर्मचारी ने ‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाने पर ऐसा शानदार डांस किया कि देखने वालों की आंखें फटी रह गईं. उसका हर ठुमका, हर चाल और हर भाव ऐसा था जैसे किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ऑफिस में एंट्री मार ली हो.
वीडियो में नजर आ रहा है कि यह कर्मचारी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ बीच ऑफिस में थिरक रहा है. उसकी चाल-ढाल, हाव-भाव और डांस मूव्स इतने ग्रेसफुल थे कि वहां मौजूद बाकी लोग बस देख कर रह गए. कुछ तो मुस्कुराते हुए उसकी परफॉर्मेंस का आनंद ले रहे थे, तो कुछ के चेहरे से लग रहा था कि वो खुद भी उठकर डांस में शामिल होना चाहते हैं.
‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाना वैसे भी अपने ग्लैमरस स्टेप्स और लयबद्ध बीट्स के लिए जाना जाता है. आमतौर पर इसे किसी महिला डांसर की परफॉर्मेंस में देखने की आदत होती है, लेकिन इस बार एक पुरुष कर्मचारी ने उसी अंदाज में कदम मिलाकर सभी को हैरान कर दिया. उसकी चालाकी से भरे मूव्स और आत्मविश्वास ने ऑफिस का माहौल पूरी तरह बदल दिया और वहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी.
वीडियो को एक्स (X) पर @WokePandemic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक और कमेंट भी किया है. यूजर्स इस पर जमकर मजे ले रहे हैं और तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, "भाई ऐसा बंदा हर ऑफिस में मिल ही जाता है." दूसरे ने मजाक में कहा, "ले-ऑफ से बचने के लिए ऐसे टैलेंट दिखाने पड़ते हैं भाई." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "ये कौन सी कंपनी है भाई, हमें भी यहां जॉब चाहिए."
इस वीडियो ने साबित कर दिया कि खुशी और एंटरटेनमेंट का कोई मौका छोटा या बड़ा नहीं होता. कभी-कभी ऑफिस की डेडलाइन्स और टारगेट्स के बीच भी ऐसे मजेदार पल माहौल को हल्का और यादगार बना देते हैं. इस कर्मचारी का यह डांस न सिर्फ उसके ऑफिस वालों के लिए बल्कि इंटरनेट पर लाखों दर्शकों के लिए भी एक बेहतरीन एंटरटेनमेंट डोज साबित हुआ है.