Logo

ऐसा नजारा सिर्फ फिल्मों में देखा होगा! बादलों के समुद्र में अकेला खड़ा Mount Fuji, Video देख ठहर जाएगा दिल

जापान के माउंट फूजी का प्लेन से शूट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पर्वत बादलों के महासागर में खड़ा एक तपस्वी देवता जैसा नजर आता है.

👤 Samachaar Desk 09 Jul 2025 08:30 PM

क्या आपने कभी धरती को सचमुच स्वर्ग जैसा महसूस किया है? अगर नहीं, तो जापान के माउंट फूजी का वो वीडियो जरूर देखिए, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्लेन की खिड़की से रिकॉर्ड किया गया यह नज़ारा इतना अद्भुत और अलौकिक है कि आंखें खुली रह जाएं और दिल ठहर जाए.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे बादलों की मोटी सफेद चादर के बीच माउंट फूजी अपनी पूरी गरिमा के साथ खड़ा है. उसकी बर्फीली चोटी सूरज की रोशनी में चमक रही है, और ऐसा प्रतीत होता है मानो किसी देवता ने बादलों के महासागर में समाधि ले रखी हो. यह दृश्य इतना सुंदर और अविश्वसनीय लगता है कि कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं होता कि यह इस धरती पर है.

प्लेन से लिया गया वीडियो बना वायरल हिट

यह वीडियो एक यात्री ने प्लेन की खिड़की से शूट किया, जो अब लाखों बार देखा जा चुका है. बादलों से घिरे माउंट फूजी की शांति और सौंदर्य को देखकर लोग सोशल मीडिया पर भावुक हो रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे माउंट फूजी नीले आसमान के बीच एक तपस्वी की तरह अकेला खड़ा है, उसके चारों तरफ बादल ऐसे लगते हैं जैसे कोई रजाई हो. वीडियो ने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया है.

3,776 मीटर ऊंचा जापान का गौरव

माउंट फूजी जापान का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत है, जिसकी ऊंचाई 3,776 मीटर है. यह न सिर्फ एक भूगोलिक संरचना है, बल्कि जापान की संस्कृति, कला, और अध्यात्म का प्रतीक भी है. इसे स्थानीय लोग पवित्र मानते हैं और हर साल हज़ारों श्रद्धालु इसकी चढ़ाई करते हैं.

सोशल मीडिया पर उमड़ा तारीफों का सैलाब

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स दिल खोलकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. किसी ने इसे "सांस रोक देने वाला दृश्य" कहा, तो किसी ने लिखा, "कुदरत की सबसे सुंदर रचना देखी है आज." एक यूजर ने भावुक होते हुए लिखा, "ऐसा लगा जैसे खुदा की गोद में बैठा हो कोई पर्वत."

माउंट फूजी अब एक विजुअल वंडर

माउंट फूजी अब केवल एक पर्वत नहीं रह गया, बल्कि यह दृश्य इसे पूरी दुनिया का एक विजुअल वंडर बना चुका है. इसकी पवित्रता, सुंदरता और शांति हर इंसान के मन को छू जाती है.

अगर आपको ज़िंदगी की भागदौड़ में दो पल ठहर कर कुछ दिव्यता महसूस करनी है, तो माउंट फूजी का यह दृश्य जरूर देखिए. यह सिर्फ एक पर्वत नहीं, बल्कि कुदरत की शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का साक्षात उदाहरण है.