Logo

यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में असरदार है ये देसी ड्रिंक, जोड़ों के दर्द से दिलाती है राहत

बढ़ते यूरिक एसिड और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए एक खास देसी ड्रिंक फायदेमंद हो सकती है. इसमें चेरी, खीरा, अदरक, तुलसी, नींबू, जीरा और सेंधा नमक जैसे तत्व होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं.

👤 Samachaar Desk 09 Jul 2025 09:32 PM

आजकल की अनियमित जीवनशैली और असंतुलित खानपान के कारण शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ना आम समस्या बन चुकी है. जब यह एसिड शरीर में अधिक मात्रा में बनने लगता है और किडनी इसे पूरी तरह से बाहर नहीं निकाल पाती, तो यह जोड़ों में जमकर सूजन और दर्द का कारण बनता है. ऐसे में एक देसी ड्रिंक आपको इस समस्या से राहत दिला सकती है.

एक्सपर्ट की सलाह से तैयार खास देसी ड्रिंक

डायटिशियन बताती हैं कि यह देसी ड्रिंक न केवल यूरिक एसिड को संतुलित करती है, बल्कि शरीर को अंदर से डिटॉक्स भी करती है. यह ड्रिंक किडनी के कार्य को सुधारती है, सूजन को कम करती है और जोड़ों के दर्द में राहत देती है. साथ ही यह इलेक्ट्रोलाइट्स को संतुलित करने और पाचन शक्ति को बढ़ाने में भी मदद करती है.

सामग्री और उनके लाभ

इस ड्रिंक की सबसे अहम खासियत इसमें शामिल प्राकृतिक और औषधीय गुणों से भरपूर सामग्री है. इसमें चेरी होती है जो एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और यूरिक एसिड को कम करने में मदद करती है. खीरा शरीर को हाइड्रेट रखता है और यूरिन के जरिए टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है. अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण शरीर में सूजन को घटाते हैं और रक्तसंचार को बेहतर करते हैं.

तुलसी की पत्तियां किडनी को डिटॉक्स करती हैं और संक्रमण से बचाती हैं. भुना हुआ जीरा पाचन में सुधार करता है, जबकि सेंधा नमक इलेक्ट्रोलाइट्स का संतुलन बनाए रखता है. नींबू शरीर को एल्कलाइन बनाकर यूरिक एसिड को प्राकृतिक रूप से कम करने में सहायक होता है.

कैसे बनाएं ये देसी ड्रिंक?

इस ड्रिंक को बनाने के लिए 4-5 चेरी, आधा खीरा, आधा इंच अदरक, 5-7 तुलसी पत्तियां, 1 टीस्पून भुना जीरा, 1/4 टीस्पून सेंधा नमक और 1 गिलास पानी लें. इन सभी चीजों को ब्लेंड कर लें और तैयार ड्रिंक को सुबह खाली पेट पिएं.

अगर आप जोड़ों के दर्द और बढ़ते यूरिक एसिड से परेशान हैं, तो यह देसी ड्रिंक आपके लिए एक बेहतरीन नेचुरल सॉल्यूशन हो सकता है. नियमित सेवन से आपको फर्क महसूस होगा और शरीर स्वस्थ रहेगा.

(Disclaimer: यह स्टोरी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या में विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.)