Logo

इतिहास रच गया भारत! PM Modi को नामीबिया ने दिया ऐसा सम्मान जो अब तक किसी को नहीं मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें नामीबिया और वैश्विक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास, शांति और न्याय को बढ़ावा देने में योगदान के लिए मिला.

👤 Samachaar Desk 09 Jul 2025 08:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एन्शिएंट वेल्वित्शिया मिराबिलिस' से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने प्रदान किया. यह पुरस्कार मोदी को विदेश में मिला 27वां नागरिक सम्मान है और इस विदेश दौरे का चौथा पुरस्कार है.

नामीबिया ने क्यों दिया यह सम्मान?

सम्मान प्रदान करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नामीबिया और विश्व स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास, शांति और न्याय को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई है. इसी योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान देने का फैसला लिया गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया आभार

सम्मान स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने कहा,

"वेल्वित्शिया मिराबिलिस से सम्मानित होना मेरे लिए अत्यंत गौरव और सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति, नामीबिया सरकार और नामीबिया की जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतीयों की ओर से विनम्रता से स्वीकार करता हूं."

क्या है 'वेल्वित्शिया मिराबिलिस' सम्मान?

इस नागरिक पुरस्कार का नाम एक अनोखे और प्राचीन रेगिस्तानी पौधे 'वेल्वित्शिया मिराबिलिस' के नाम पर रखा गया है, जो केवल नामीबिया के रेगिस्तानी इलाकों में पाया जाता है. यह पौधा लंबे जीवन, लचीलेपन और टिकाऊपन का प्रतीक माना जाता है. यही गुण इस सम्मान के मूल विचार से मेल खाते हैं.

सम्मान की स्थापना और महत्व

यह पुरस्कार वर्ष 1995 में नामीबिया की स्वतंत्रता के बाद स्थापित किया गया था और इसका उद्देश्य विशिष्ट सेवा और नेतृत्व के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योगदान देने वालों को सम्मानित करना है.

इस सम्मान के जरिए न सिर्फ पीएम मोदी की वैश्विक छवि और नेतृत्व को मान्यता मिली है, बल्कि भारत और नामीबिया के रिश्तों को भी मजबूती मिली है. यह पुरस्कार भारत के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय प्रभाव का प्रमाण है.