अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 का एक दर्दनाक हादसा सामने आया जिसमें 270 लोगों की जान चली गई. यह विमान लंदन जा रहा था लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक बिल्डिंग से टकरा गया. मलबे और जलते मंजर के बीच एक करिश्मा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
हादसे के बाद जब मलबा हटाया जा रहा था, तो रेस्क्यू टीम को एक चमत्कारिक चीज दिखाई दी, भगवत गीता की एक किताब और भगवान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की मूर्ति. ये दोनों चीजें बिना जली और पूरी तरह सुरक्षित थीं. यह वस्तुएं जयश्री पटेल नाम की एक युवती के पास थीं, जो हादसे में मारी गईं. उनका सपना था कि वे शादी के बाद अपने पति आकाश के साथ लंदन में रहें.
27 वर्षीय जयश्री गुजरात के अरवल्ली जिले के खंभीसर गांव की रहने वाली थीं. उनकी तीन महीने पहले ही शादी हुई थी और वे पति के साथ लंदन में नई ज़िंदगी शुरू करने जा रही थीं. लेकिन यह यात्रा एक बड़े हादसे में तब्दील हो गई. उनकी आस्था की प्रतीक गीता और लड्डू गोपाल की मूर्ति को देख कर लोगों की आंखें नम हो गईं.
हादसे में सीट नंबर 11A पर बैठे ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश ही एकमात्र जीवित बचे. वे इमरजेंसी डोर के पास बैठे थे और आग लगने से पहले विमान से कूद गए. वे फिलहाल अस्पताल में हैं और उन्होंने इसे ईश्वर का करिश्मा बताया.
सोशल मीडिया पर लड्डू गोपाल की मूर्ति और गीता के सुरक्षित मिलने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं और कह रहे हैं कि यह भगवान की मौजूदगी और आस्था की जीत का प्रतीक है.
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में एक तरफ जहां पूरा विमान जलकर राख हो गया, वहीं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति और भगवत गीता सुरक्षित मिली. यह हादसा सिर्फ एक त्रासदी नहीं, बल्कि आस्था और करिश्मे की एक कहानी बन गया है.