Logo

WiFi स्लो है? राउटर की इन टिमटिमाती लाइट्स से मिनटों में पकड़िए असली गड़बड़ी, जानें सबका मतलब

WiFi राउटर की लाइट्स आपकी इंटरनेट स्पीड की असली स्थिति बताती हैं. हरी, लाल या ब्लिंकिंग लाइट देखकर आप जान सकते हैं कि दिक्कत राउटर में है या इंटरनेट कनेक्शन में.

👤 Samachaar Desk 22 Oct 2025 09:02 PM

जब भी इंटरनेट स्लो हो जाए, हम तुरंत अपने WiFi राउटर को उठाकर इधर-उधर रखते हैं, उसे रीस्टार्ट करते हैं या फिर नेटवर्क सेटिंग्स में उलझ जाते हैं. लेकिन एक छोटी सी चीज जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वह है WiFi राउटर की टिमटिमाती लाइट्स. असल में, राउटर पर जलती-बुझती ये लाइट्स सिर्फ शोपीस नहीं हैं, बल्कि ये इंटरनेट की सेहत और कनेक्टिविटी की स्थिति के संकेतक होती हैं. अगर आप इन लाइट्स के मतलब समझ लें, तो बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के भी आप जान सकते हैं कि इंटरनेट स्लो क्यों चल रहा है. आइए, जानें राउटर की अलग-अलग लाइट्स का क्या मतलब होता है और क्या करें जब वो अलग रंगों में दिखें.

पावर लाइट: राउटर जिंदा है या नहीं?

सबसे पहले ध्यान दें राउटर की पावर लाइट पर.

हरा या सफेद रंग: सब कुछ ठीक है, राउटर ऑन है. लाल या नारंगी लाइट: पावर सप्लाई में गड़बड़ी है या राउटर बूट नहीं हुआ है. लाइट ब्लिंक कर रही हो: इसका मतलब है कि राउटर सॉफ्टवेयर अपडेट कर रहा है.

ध्यान रखें: अपडेट के दौरान राउटर को बंद करना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे सिस्टम करप्ट हो सकता है.

इंटरनेट लाइट: कनेक्शन है या नहीं?

इंटरनेट लाइट राउटर और आपके सर्विस प्रोवाइडर के बीच कनेक्शन की स्थिति बताती है.

हरी और टिमटिमाती लाइट: इंटरनेट पूरी तरह काम कर रहा है. नारंगी या एंबर लाइट: इंटरनेट राउटर तक नहीं पहुंच रहा. लाइट बंद है: ISP यानी इंटरनेट सेवा प्रदाता की तरफ से दिक्कत है.

क्या करें: केबल जांचें या कस्टमर केयर से संपर्क करें.

WiFi सिग्नल लाइट: नेटवर्क कितना मजबूत है?

यह लाइट आपके WiFi सिग्नल की मजबूती का संकेत देती है.

लगातार हरी लाइट: WiFi सिग्नल स्टेबल हैं. टिमटिमाती हरी लाइट: डिवाइस कनेक्ट हो रहे हैं और नेटवर्क एक्टिव . लाल या नारंगी लाइट: WiFi सिग्नल कमजोर हैं या राउटर में दिक्कत है.

सुझाव: राउटर को ऊंची जगह रखें या उसे रीस्टार्ट करें।

LAN पोर्ट लाइट्स: वायर्ड कनेक्शन की स्थिति

अगर आपने अपने डेस्कटॉप या टीवी को LAN केबल से जोड़ा है, तो यह लाइट काम की है.

स्टेबल लाइट: डिवाइस कनेक्टेड है. टिमटिमाती लाइट: डिवाइस इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है. लाइट बंद: केबल ठीक से नहीं लगी या डिवाइस कनेक्ट नहीं हुआ.

क्या करें: केबल हटाकर फिर से लगाएं और पोर्ट को साफ रखें.

WPS लाइट: बिना पासवर्ड WiFi कनेक्शन

WPS (Wi-Fi Protected Setup) बटन की मदद से आप डिवाइस को बिना पासवर्ड डाले राउटर से कनेक्ट कर सकते हैं.

ब्लिंक करती लाइट: WPS मोड एक्टिव है, डिवाइस कनेक्ट किया जा सकता है. लाइट बंद या लाल हो: WPS मोड एक्टिव नहीं है, बटन दोबारा दबाएं.

टिप्स: स्मार्टफोन, प्रिंटर या स्मार्ट टीवी को जोड़ने में यह फीचर बहुत काम आता है.

राउटर की लाइट्स को समझना उतना ही जरूरी है जितना मोबाइल में नेटवर्क बार्स को देखना. हर लाइट कुछ कहती है – बस जरूरत है उसे समझने की .अगली बार जब आपका इंटरनेट स्लो हो जाए, तो राउटर को मत घुमाइए – पहले उसकी लाइट्स को ध्यान से देखिए. हो सकता है, समाधान आपकी आंखों के सामने ही हो!