Logo

लिवर ट्यूमर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ ने किया बड़ा खुलासा, थायरॉइड के बढ़ते स्तर और शरीर की बढ़ी तकलीफें

दीपिका कक्कड़ ने कैंसर इलाज के बाद बढ़े थायरॉइड लेवल, बाल झड़ने और मुंह के छालों जैसी समस्याओं का खुलासा किया. वे जल्द ही हेयर पैच लगवाकर समस्या से निपटेंगी.

👤 Samachaar Desk 22 Oct 2025 09:12 PM

साल 2025 एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. अप्रैल में उनके लिवर में ट्यूमर का पता चला था, जिसके बाद मई में उनकी सर्जरी हुई. इस सर्जरी में उनका गॉल ब्लैडर भी निकालना पड़ा. हालांकि, सर्जरी के बाद का इलाज आसान नहीं था और इसके साथ उन्हें कई गंभीर साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग के माध्यम से अपने स्वास्थ्य की ताजा स्थिति से फैन्स को अवगत कराया.

दीपिका ने अपने व्लॉग में अपनी ब्लड रिपोर्ट्स दिखाते हुए बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान उनका थायरॉइड लेवल बढ़ गया है. पहले उन्हें हाइपोथायरायडिज्म था, लेकिन टारगेट थेरेपी शुरू होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें थायरॉइड की नियमित जांच कराने को कहा. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें पेट फूला हुआ महसूस हो रहा है, साथ ही मूड स्विंग्स और लगातार थकान भी हो रही है. इसके अलावा, दो दिन से उनके मुंह में छालों की समस्या भी बढ़ गई है.

बाल झड़ने की समस्या और समाधान

दीपिका ने अपने बालों के झड़ने के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके बाल पहले कभी इतने पतले नहीं हुए थे कि उनमें गैप नजर आए, लेकिन अब ऐसा हो रहा है. टारगेट थेरेपी के दौरान बालों का झड़ना आमतौर पर कम होता है, लेकिन उनके केस में बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं. इस वजह से उन्होंने हेयर पैच लगवाने का फैसला किया है ताकि वे इस समस्या से निपट सकें.

डॉक्टरों की सलाह और भविष्य की योजनाएं

उनके डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि थायरॉइड की दवाओं की डोज बढ़ाना जरूरी है ताकि उनका लेवल नियंत्रित हो सके. इसके साथ ही उन्होंने दीपिका को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है. दीपिका भी खुद को फिट और स्वस्थ रखने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी यात्रा साझा कर रही हैं.

दीपिका कक्कड़ की यह जर्नी केवल उनकी लड़ाई नहीं बल्कि उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है जो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. उनके हौसले और इलाज के दौरान आने वाली चुनौतियों के बीच भी अपने अनुभव साझा करने का तरीका उन्हें और भी खास बनाता है.