Logo

अब पूरे मैसेज पढ़ने की जरूरत नहीं! WhatsApp का नया Quick Recap फीचर मिनटों का काम सेकंडों में करेगा

WhatsApp जल्द ही 'Quick Recap' नाम का AI फीचर लॉन्च करने वाला है, जो अनरीड चैट्स का सारांश सेकंडों में दे देगा. यह फीचर Android बीटा वर्जन में देखा गया है और यूज़र्स को लंबी चैट पढ़ने से छुटकारा दिलाएगा.

👤 Samachaar Desk 24 Jul 2025 08:01 PM

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है. अब एक ऐसा फीचर आ रहा है जो उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, जो दिनभर की भागदौड़ में लंबी चैट्स को पढ़ने का समय नहीं निकाल पाते. इस नए AI-पावर्ड फीचर का नाम है Quick Recap, जो आपको अनरीड मैसेज का संक्षिप्त सारांश मात्र कुछ ही सेकंड्स में दे देगा.

क्या है Quick Recap फीचर?

Quick Recap एक स्मार्ट फीचर है जो WhatsApp चैट के अंदर आए अनरीड मैसेज को पढ़ने की बजाय उसका छोटा-सा निचोड़ आपके सामने पेश कर देगा. इसका सीधा फायदा यह है कि अगर आप किसी ग्रुप या पर्सनल चैट में 200–300 मैसेज मिस कर चुके हैं, तो अब आपको हर एक मैसेज पढ़ने की ज़रूरत नहीं है. WhatsApp की AI टेक्नोलॉजी उन मैसेजेस को स्कैन कर उनका सारांश बना देगी जिससे आप तुरंत समझ जाएंगे कि बातचीत किस बारे में थी.

कैसे करता है यह फीचर काम?

WhatsApp के मुताबिक, Quick Recap फीचर Meta Private Processing तकनीक पर आधारित है. इसका मतलब है कि आपकी चैट पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी. कंपनी या कोई थर्ड पार्टी आपकी चैट को पढ़ नहीं सकेगी. हालांकि, कुछ खास चैट्स जो 'Advanced Chat Privacy' के अंतर्गत आती हैं, उन्हें इस प्रोसेस में शामिल नहीं किया जाएगा.

कब मिलेगा यूज़र्स को यह फीचर?

फिलहाल यह फीचर Android के बीटा वर्जन 2.25.21.12 में देखा गया है. बीटा टेस्टिंग के बाद जल्द ही इसे सभी Android यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. iPhone यानी iOS यूज़र्स को इसके लिए थोड़ी और प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है क्योंकि अभी उनके लिए कोई टाइमलाइन तय नहीं की गई है.

क्यों है Quick Recap खास?

1 टाइम सेविंग: लंबी चैट पढ़े बिना जानकारी मिल जाएगी.

2 AI स्मार्टनेस: बिना कुछ किए, सटीक सारांश हाथ में होगा.

चैटिंग अनुभव में सुधार: चैट अब तेज़, समझने में आसान और प्रोडक्टिव होगी.

4 प्राइवेसी सुरक्षित: डेटा आपके डिवाइस पर ही प्रोसेस होगा.

WhatsApp का Quick Recap फीचर एक क्रांतिकारी बदलाव है जो चैटिंग को समय बचाने वाला और अधिक स्मार्ट बनाएगा. आने वाले दिनों में यह फीचर हर उस यूज़र के लिए वरदान साबित हो सकता है जो दिनभर में दर्जनों चैट से जूझता है.