Logo

टूटी सड़कें नहीं रहेंगी अनदेखी! अब सिर्फ एक क्लिक से बदल सकते हैं अपने मोहल्ले की सूरत, जानें

Sameer App एक सरकारी मोबाइल ऐप है जिसे CPCB ने विकसित किया है. अब इसमें नया फीचर "Unpaved Road/Pits" जोड़ा गया है, जिससे लोग अपने इलाके की टूटी सड़कों या गड्ढों की फोटो और जानकारी देकर सीधे शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

👤 Samachaar Desk 20 Jul 2025 08:41 PM

बरसात के बाद अगर आपकी कॉलोनी की सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं और चलना मुश्किल हो गया है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने एक ऐसा डिजिटल समाधान पेश किया है, जिससे आप इन समस्याओं को सीधे संबंधित विभाग तक पहुंचा सकते हैं, वो भी सिर्फ अपने मोबाइल से.

क्या है Sameer App?

Sameer App को Central Pollution Control Board (CPCB) द्वारा विकसित किया गया है. पहले इस ऐप का उपयोग मुख्य रूप से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) देखने के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसमें "Unpaved Road/Pits" नाम का नया फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर की मदद से नागरिक अपने क्षेत्र की खराब सड़कों की रिपोर्ट कर सकते हैं.

कहां मिलेगा Sameer App?

Sameer App को आप Google Play Store या Apple App Store से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. यह ऐप पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली है और हर नागरिक इसके माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकता है.

शिकायत कैसे करें?

1. App इंस्टॉल करें: सबसे पहले Sameer App को डाउनलोड करें.

2. Add Complaints पर जाएं: ऐप खोलकर "Add Complaints" ऑप्शन चुनें.

3. श्रेणी चुनें: "Unpaved Road/Pits" कैटेगरी सिलेक्ट करें.

4. फोटो अपलोड करें: गड्ढे या टूटी सड़क की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.

5. जानकारी दें: एक संक्षिप्त विवरण लिखें और अपनी लोकेशन भी ऐड करें.

क्यों है जरूरी?

टूटी सड़कों से दुर्घटनाओं का खतरा, ट्रैफिक जाम, और पैदल चलने वालों की परेशानी बढ़ जाती है. यही नहीं, पानी भर जाने से गड्ढे दिखते भी नहीं हैं जिससे गंभीर हादसे हो सकते हैं. अब हर नागरिक Sameer App के ज़रिए सड़क सुधारने की दिशा में अपनी भूमिका निभा सकता है.

Sameer App एक बेहतरीन पहल है जो नागरिकों को सीधे सरकार से जोड़ती है. यह न केवल एक डिजिटल समाधान है, बल्कि जनता को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है. तो अगली बार जब गड्ढे से गाड़ी उछले, तुरंत Sameer App खोलें और शिकायत दर्ज करें.