Logo

GPT-5 की लॉन्चिंग की तैयारी में OpenAI, सैम ऑल्टमैन का AI ब्राउजर दे सकता है Chrome को टक्कर

OpenAI अगस्त 2025 में अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल GPT-5 लॉन्च करने जा रही है. यह मॉडल न सिर्फ बेहद स्मार्ट और तेज होगा, बल्कि इसके साथ एक AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र भी आ सकता है जो Google Chrome को सीधी टक्कर देगा.

👤 Samachaar Desk 25 Jul 2025 07:04 PM

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में भूचाल लाने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी का अगला बड़ा AI मॉडल GPT-5 अगस्त 2025 में लॉन्च किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह अब तक का सबसे तेज, सटीक और स्मार्ट AI मॉडल होगा. खास बात ये है कि GPT-5 के साथ OpenAI एक AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र भी लॉन्च कर सकती है, जो सीधे तौर पर Google Chrome को टक्कर देगा.

अब तक का सबसे एडवांस्ड मॉडल

टेक वेबसाइट The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक GPT-5 को GPT-4 की तुलना में कई गुना बेहतर बनाया गया है. इसमें नई रिसर्च और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे इसकी प्रोसेसिंग पावर और समझने की क्षमता बेहद उन्नत हो गई है. यह यूजर्स को बेहद फास्ट, सटीक और परसनलाइज्ड अनुभव देगा.

क्या सभी को मिलेगा GPT-5 का फ्री वर्जन?

सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में एक बयान में कहा, “अगर दुनिया के हर इंसान को GPT-5 का एक मुफ्त वर्जन मिल जाए, तो क्या होगा?” इस बयान से साफ है कि OpenAI अब AI को आम लोगों तक पहुंचाने के मिशन पर काम कर रही है.

AI ब्राउज़र: सीधे Chrome को टक्कर

GPT-5 के साथ ही OpenAI एक AI-बेस्ड वेब ब्राउजर भी ला सकती है जो यूजर्स को GPT की ताकत के साथ सर्चिंग और ब्राउज़िंग का स्मार्ट अनुभव देगा. इस ब्राउज़र में यूजर GPT से सीधे सवाल पूछकर तेज और सही जानकारी पा सकेगा.

ChatGPT Agent: एक असिस्टेंट से बढ़कर

OpenAI पहले ही ChatGPT Agent नाम का टूल लॉन्च कर चुकी है जो यूजर की ओर से कंप्यूटर पर ईमेल भेजना, फाइल खोलना और डेस्कटॉप सर्च जैसे टास्क खुद कर सकता है.

चीन की DeepSeek से मुकाबला

AI की दौड़ में अब चीन की DeepSeek जैसी कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. ऐसे में GPT-5 को लेकर OpenAI की उम्मीदें काफी ऊंची हैं, और यह लॉन्च कंपनी के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है.