गूगल पर रोजाना कुछ नया देखने की आदत सी बन चुकी है, लेकिन जब सर्च बार के ऊपर गूगल का लोगो अचानक किसी रंग-बिरंगे चित्र या एनिमेशन में बदल जाए, तो लोग सोचने लगते हैं आज क्या खास है? यही है गूगल डूडल का जादू, जिसने इंटरनेट यूज़र्स के बीच एक खास जगह बना ली है.
गूगल डूडल की शुरुआत साल 1998 में हुई थी, जब गूगल के संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने बर्निंग मैन फेस्टिवल में शामिल होने के लिए एक सिंपल आइडिया के तहत 'Out of Office' संदेश देने के लिए गूगल लोगो में बदलाव किया था. उस समय किसी ने नहीं सोचा था कि यह छोटा सा प्रयोग एक दिन गूगल की पहचान का हिस्सा बन जाएगा.
गूगल डूडल आज किसी एक देश या व्यक्ति तक सीमित नहीं है. यह दुनिया भर की ऐतिहासिक घटनाओं, प्रसिद्ध व्यक्तित्वों, त्योहारों और सामाजिक उपलब्धियों को दर्शाने का एक रचनात्मक तरीका बन चुका है. कुछ डूडल वैश्विक होते हैं, जबकि कुछ खास देशों या क्षेत्रों के लिए बनाए जाते हैं. इन्हें तैयार करने के लिए गूगल की एक डेडिकेटेड डूडल टीम काम करती है, जो हर डूडल के पीछे गहराई से रिसर्च और कलात्मकता का मिश्रण पेश करती है.
गूगल हर साल डूडल फॉर गूगल नाम से प्रतियोगिता भी कराता है, जिसमें बच्चे और युवा अपनी कल्पनाशीलता के साथ डूडल बनाते हैं. इनमें से कुछ को चुना जाता है और गूगल के होमपेज पर जगह मिलती है.
अगर आप चाहें तो गूगल डूडल को खुद के नाम या पसंदीदा शब्दों से पर्सनलाइज़ भी कर सकते हैं. इसके लिए Google Chrome में “माई गूगल” नामक एक्सटेंशन इंस्टॉल करें और नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करें:
1. Google Chrome खोलें और “Chrome Web Store” में जाएं
2. “My Doodle” सर्च करें और “Add to Chrome” पर क्लिक करें
3. एक्सटेंशन इंस्टॉल होने के बाद ब्राउज़र में इसका आइकन दिखेगा
4. इस पर क्लिक करके अपना नाम या पसंदीदा टेक्स्ट जोड़ें
5. आप इमेज URL डालकर एक बैकग्राउंड इमेज भी ऐड कर सकते हैं
6. चाहें तो समय (Clock) भी स्क्रीन पर दिखा सकते हैं
गूगल डूडल आज एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर आर्ट, कल्चर और नॉलेज का ऐसा संगम बन चुका है, जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत होता है, बल्कि हमारे ज्ञान में भी इज़ाफा करता है. और जब आप उसे अपने नाम से कस्टमाइज़ कर सकते हैं, तो यह आपकी डिजिटल दुनिया में आपकी अपनी छाप बन जाता है.