Logo

फर्जी Trading App से रहें सतर्क! ‘5pit Trade’ बन सकता है आपके पैसे उड़ाने का जरिया

भारत सरकार ने फर्जी ट्रेडिंग ऐप ‘5pit Trade’ को लेकर चेतावनी जारी की है, जो लोकप्रिय ऐप 5paisa की नकल करता है. यूज़र्स इसे असली समझकर अपनी बैंक डिटेल्स साझा कर लेते हैं, जिससे ठगी हो सकती है.

👤 Samachaar Desk 11 Jul 2025 08:58 PM

आज के डिजिटल युग में जहां निवेश और ट्रेडिंग के अवसर तेजी से बढ़े हैं, वहीं ऑनलाइन ठग भी उतनी ही तेजी से अपने जाल बिछा रहे हैं. फर्जी ऐप्स के ज़रिए साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और अब सरकार ने एक नए नकली ट्रेडिंग ऐप ‘5pit Trade’ को लेकर चेतावनी जारी की है.

‘5paisa’ जैसा दिखता है ‘5pit Trade’ ऐप

गृह मंत्रालय के साइबर सुरक्षा अभियान Cyber Dost ने जानकारी दी है कि ‘5pit Trade’ नाम का यह फर्जी ऐप लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप 5paisa की हूबहू नकल है. इसका इंटरफेस और डिज़ाइन ऐसा तैयार किया गया है कि यूज़र्स असली ऐप समझकर इसमें अकाउंट बना लेते हैं और अपनी बैंक डिटेल्स व निजी जानकारी खुद ही ठगों को सौंप देते हैं.

कैसे होता है ये स्कैम?

जब कोई यूज़र इस ऐप को डाउनलोड करता है, तो वह भरोसे के साथ इसमें लॉगिन करता है और अकाउंट बनाता है. इस प्रक्रिया में यूज़र अपनी पर्सनल जानकारी, बैंक डिटेल्स और KYC दस्तावेज़ साझा कर देता है. इसके बाद स्कैमर्स इन जानकारियों का इस्तेमाल कर यूज़र के अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं.

ऐप में दिखता है Apple App Store का लोगो

Cyber Dost द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस फर्जी ऐप में Apple App Store का लोगो भी दिखाया गया है. इससे साफ है कि या तो ये ऐप Apple प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद था, या फिर केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए यह लोगो लगाया गया है.

क्या करें अगर आपने डाउनलोड कर लिया है ये ऐप?

1 तुरंत ऐप को अनइंस्टॉल करें.

2 ऐप में दी गई बैंक या पर्सनल डिटेल्स को डिलीट करें.

3 अपने बैंक को तुरंत सूचित करें और अकाउंट को सुरक्षित करें.

4 इस ऐप को साइबर अपराध पोर्टल या संबंधित प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट करें.

सरकार लगातार साइबर जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन यूज़र्स की सतर्कता भी बेहद जरूरी है. किसी भी अनजान या नया ऐप डाउनलोड करने से पहले उसकी विवरण, रेटिंग और यूज़र रिव्यू जरूर चेक करें. एक छोटी सी लापरवाही आपके मेहनत की कमाई को खतरे में डाल सकती है.