Logo

iPhone 17 Launch: Apple का बड़ा धमाका! iPhone 17, AirPods Pro 3 समेत और भी प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च, देखें

Apple 9 सितंबर को iPhone 17 Series लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही AirPods Pro 3, Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 भी पेश होंगी. जानें इस इवेंट में क्या खास होगा.

👤 Samachaar Desk 08 Sep 2025 02:15 PM

टेक दुनिया की सबसे चर्चित कंपनी Apple हर साल की तरह इस बार भी 9 सितंबर को अपना Awe Dropping Event करने जा रही है. इस इवेंट का इंतजार दुनियाभर के टेक लवर्स बेसब्री से कर रहे हैं. सबकी निगाहें इस बार के iPhone 17 Series पर टिकी हुई हैं, लेकिन सिर्फ यही नहीं, Apple कई और बड़े प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने वाला है. आइए जानते हैं, इस इवेंट में क्या खास होगा.

iPhone 17 Series

इस बार Apple पूरी नई सीरीज लॉन्च करेगा जिसमें चार मॉडल शामिल होंगे –

1. iPhone 17

2. iPhone 17 Air

3. iPhone 17 Pro

4. iPhone 17 Pro Max

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज नए डिजाइन और एडवांस फीचर्स के साथ आएगी. कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी पर खास फोकस किया गया है. टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह सीरीज अब तक का सबसे एडवांस iPhone सेट होगी.

AirPods Pro 3

Apple इवेंट में AirPods Pro 3 भी लॉन्च करने वाला है. इसमें Powerbeats Pro 2 वाला हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर दिया जा सकता है.

1. डिजाइन थोड़ा नया होगा

2. चार्जिंग केस पहले से छोटा और पोर्टेबल

3. लाइव ट्रांसलेशन फीचर की भी चर्चा

4. लेटेस्ट H3 ऑडियो चिप से लैस

Apple Watch Series 11

नई Apple Watch Series 11 में डिजाइन बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ खास अपडेट मिलेंगे –

1. ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले, आउटडोर विजिबिलिटी बेहतर

2. नए कलर और स्ट्रैप ऑप्शन

3. लेटेस्ट S11 चिप

4. 5G सपोर्ट के लिए MediaTek का मॉडम

Apple Watch Ultra 3

दो साल बाद आने वाली Apple Watch Ultra 3 काफी अपग्रेडेड होगी.

1. रेजॉल्यूशन होगा 422 x 514 pixels

2. LTPO3 OLED डिस्प्ले

3. S11 चिप पर आधारित

4. सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलने की संभावना

इसके अलावा, किफायती Apple Watch SE भी अपग्रेडेड डिस्प्ले और फास्ट प्रोसेसर के साथ आ सकती है.

Apple का यह इवेंट टेक लवर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. जहां एक ओर iPhone 17 सीरीज का बेसब्री से इंतजार है, वहीं AirPods Pro 3 और Apple Watch Ultra 3 भी बड़ी सुर्खियां बटोरने वाली हैं. 9 सितंबर को होने वाले इस इवेंट से टेक दुनिया में एक बार फिर धमाका होने वाला है.