Logo

Microsoft Security Flaw: CERT-In का बड़ा अलर्ट, हैकर्स कर सकते हैं आपका सिस्टम हैक और डेटा चोरी

Microsoft Users Alert : CERT-In ने Microsoft प्रोडक्ट्स में गंभीर सुरक्षा खामी पाई है. Windows, Office, Edge समेत कई सर्विसेज खतरे में हैं. यूजर्स को तुरंत सिस्टम अपडेट करने की सलाह दी गई है.

👤 Samachaar Desk 11 Sep 2025 06:33 PM

Microsoft Users Alert : डिजिटल दुनिया में सुरक्षा की अहमियत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसी बीच इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है. एजेंसी ने इस खतरे को “High Severity” कैटेगरी में रखा है, जिसका मतलब है कि इसका असर बड़े पैमाने पर हो सकता है.

किन प्रोडक्ट्स पर है असर?

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा खामी माइक्रोसॉफ्ट के कई अहम और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स में पाई गई है. इनमें शामिल हैं:

Windows ऑपरेटिंग सिस्टम Microsoft Office और Office Online Server SQL Server Microsoft Edge ब्राउजर Azure Services Xbox Gaming Services Microsoft 365 Apps AutoUpdate for Mac

ये खामियां न केवल पर्सनल यूजर्स बल्कि बड़े कॉर्पोरेट नेटवर्क्स के लिए भी खतरा पैदा कर सकती हैं.

कैसे हो सकता है नुकसान?

एजेंसी का कहना है कि इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स कई तरह के साइबर अटैक कर सकते हैं.

सिस्टम का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में लेना संवेदनशील डेटा चोरी करना एडमिन लेवल तक एक्सेस हासिल करना नकली हमले और मलेशियस कोड चलाना सिस्टम को पूरी तरह ठप कर देना

यानी अगर समय पर सुरक्षा अपडेट नहीं किया गया तो इसका असर बेहद गंभीर हो सकता है.

सरकार की सलाह

CERT-In ने माइक्रोसॉफ्ट यूजर्स और आईटी एडमिनिस्ट्रेटर्स को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे बिना देरी किए सुरक्षा अपडेट इंस्टॉल करें. समय रहते पैच अपग्रेड करना ही इस खतरे से बचने का सबसे असरदार उपाय है.

WhatsApp पर भी आया था खतरा

यह पहली बार नहीं है जब CERT-In ने बड़ा अलर्ट जारी किया हो. हाल ही में व्हाट्सऐप यूज़र्स के लिए भी चेतावनी जारी की गई थी. इसमें बताया गया था कि पुराने वर्र्जन पर एक खामी के चलते हैकर्स रिमोट अटैक करके यूजर्स की प्राइवेट चैट और कॉन्फिडेंशियल जानकारी तक पहुंच सकते हैं.

iOS के 2.25.21.73 से पुराने वर्जन WhatsApp Business के 2.25.21.78 से पुराने वर्जन WhatsApp for Mac के 2.25.21.78 से पुराने वर्जन

इन पर हैकिंग का सबसे ज्यादा खतरा पाया गया था और इन्हें तुरंत अपडेट करने की सलाह दी गई थी.

नतीजा

माइक्रोसॉफ्ट और व्हाट्सऐप जैसी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं. ऐसे में सुरक्षा खामियों को हल्के में लेना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर आप भी माइक्रोसॉफ्ट या व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो तुरंत अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करें और सिस्टम को सुरक्षित रखें.