Logo

Bigg Boss 19 Promo: आंसुओं से मुस्कान तक… तान्या ने थामा अमाल का हांथ, फैंस बोले, ‘ये दोस्ती है या…?’

बिग बॉस 19 प्रोमो में तान्या मित्तल और अमाल मलिक का इमोशनल पल फैंस का दिल जीत रहा है. प्रोमो में तान्या, अमाल के आंसू पोंछती नजर आईं. जानें क्यों सोशल मीडिया पर मिला मिला-जुला रिएक्शन.

👤 Samachaar Desk 11 Sep 2025 05:37 PM

रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो रिलीज़ हो गया है, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया. इस बार की झलक में तान्या मित्तल और अमाल मलिक एक अलग अंदाज़ में नज़र आए. जहां शो अक्सर ड्रामे और लड़ाई-झगड़ों की वजह से चर्चा में रहता है, वहीं इस प्रोमो ने माहौल को भावनात्मक बना दिया.

प्रोमो की शुरुआत: आंसुओं से मुस्कान तक

वीडियो की शुरुआत में अमाल मलिक काफी उदास और टूटे हुए दिखते हैं. उनकी आंखों में आंसू भरे होते हैं. तभी तान्या उनके पास जाकर उनका हाथ थाम लेती हैं और अपने हाथों से उनके आंसू पोंछ देती हैं. इसके बाद तान्या एक कहानी सुनाना शुरू करती हैं. कहानी एक गांव के लड़के की होती है, जिसका दिल बेहद साफ होता है, लेकिन गांव वाले हमेशा उसका मज़ाक उड़ाते और उसे परेशान करते रहते हैं. कहानी सुनते ही अमाल हल्की सी मुस्कान के साथ कहते हैं, “ये मेरी कहानी तो नहीं है?” इस पल ने फैंस को बेहद इमोशनल कर दिया.

फैंस का मिला मिला-जुला रिएक्शन

सोशल मीडिया पर इस प्रोमो को लेकर प्रतिक्रियाएं बंट गईं.

कई दर्शकों ने इस सीन को बेहद प्यारा और दिल को छू लेने वाला बताया. उनका कहना है कि शो के नेगेटिव माहौल में ऐसा सीन ताज़गी और पॉजिटिविटी लेकर आया. वहीं दूसरी तरफ, कुछ यूज़र्स ने तान्या पर सवाल उठाए. उनका मानना है कि तान्या यह सब सिर्फ शो में कंटेंट और लोकप्रियता पाने के लिए कर रही हैं. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि जब सलमान खान ने वीकेंड का वार में ‘बाहाना’ (बशीर और फरहाना) हैशटैग की चर्चा की थी, तभी से तान्या अपनी और अमाल की जोड़ी को भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कराने की कोशिश में जुटी हुई हैं.

शो में नया ट्विस्ट?

प्रोमो के सामने आने के बाद दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ गई है कि आने वाले एपिसोड में तान्या और अमाल का रिश्ता किस दिशा में जाएगा. क्या यह सिर्फ दोस्ती की बॉन्डिंग है या फिर कुछ और रंग लेगी?

बिग बॉस 19 का यह नया प्रोमो दर्शकों के लिए एक इमोशनल ट्रीट साबित हुआ है. अब देखना यह होगा कि शो के अंदर इस रिश्ते की गहराई कहां तक जाती है और क्या यह सिर्फ कंटेंट क्रिएशन है या वाकई में दोनों के बीच एक खास जुड़ाव है.