अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और Apple iPhone आपकी पसंद की लिस्ट में है, तो Flipkart की सीजन एंड सेल आपके लिए एक शानदार मौका बनकर आई है. इस सेल में Apple iPhone 16 पर भारी छूट मिल रही है. यह वही स्मार्टफोन है जिसे सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था और 2025 की पहली तिमाही में यह दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी बन गया.
iPhone 16 की लॉन्च कीमत ₹79,900 थी, लेकिन Flipkart पर यह अब सिर्फ ₹69,999 में उपलब्ध है. यानी सीधी छूट ₹9,901 की दी जा रही है. वहीं अगर आपके पास Flipkart Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है, तो आप इस डील को और भी सस्ता बना सकते हैं. इस कार्ड से भुगतान करने पर 5% का कैशबैक मिलता है, जो लगभग ₹3,500 के बराबर है. इस हिसाब से iPhone 16 की प्रभावी कीमत घटकर ₹66,499 हो जाती है. यानी कुल मिलाकर ₹13,401 की बचत की जा सकती है.
iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करता है. यह Apple A18 चिपसेट से पावर्ड है, जो इसे अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन बनाता है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है और iOS 18.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसमें Apple Intelligence फीचर्स का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे फोन की परफॉर्मेंस और स्मार्टनेस और बढ़ जाती है.
iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 3561mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
iPhone 16 अपने कॉम्पैक्ट डिजाइन, पावरफुल प्रोसेसर और शानदार कैमरा क्वालिटी के कारण पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुका है. Flipkart की मौजूदा डील इसे और भी ज्यादा किफायती बना रही है. अगर आप एक भरोसेमंद और प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो iPhone 16 इस समय आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.