आजकल Instagram सिर्फ एक फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप नहीं रहा, बल्कि यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां लोग खुद को, अपने हुनर और अपने ब्रांड को पूरी दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हों. लेकिन क्या इसके लिए पैसे खर्च करना जरूरी है? जवाब है, नहीं. कुछ स्मार्ट और ईमानदार तरीकों को अपनाकर आप भी अपने Instagram अकाउंट को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकते हैं.
Instagram पर किसी को फॉलो करने से पहले लोग आपकी प्रोफाइल पर जाते हैं. इसलिए आपकी प्रोफाइल फोटो साफ, प्रोफेशनल और पहचानने योग्य होनी चाहिए. यूज़रनेम छोटा, यूनिक और याद रखने वाला रखें. बायो में साफ-साफ लिखें कि आप क्या करते हैं और आपका कंटेंट किस बारे में है. एक लिंक भी ऐड करें जो आपके किसी ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या वेबसाइट से जुड़ा हो सकता है.
Instagram पर सफलता उन्हीं को मिलती है जो ‘वैल्यू ऐड’ करते हैं. आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोग जुड़ सकें. मोटिवेशन, लाइफस्टाइल, ट्रैवल, हेल्थ या एजुकेशन—जो भी हो, उसे क्रिएटिव और एस्थेटिक तरीके से पेश करें. क्वालिटी पर फोकस करें, ना कि सिर्फ संख्या पर.
अगर आप एक हफ्ते में 3-5 बार पोस्ट करते हैं और रील्स, स्टोरी व लाइव वीडियो से जुड़े रहते हैं, तो Instagram का एल्गोरिद्म आपके अकाउंट को प्रमोट करता है. एक कंटेंट कैलेंडर बनाएं और उसी के अनुसार पोस्ट करें ताकि निरंतरता बनी रहे.
Instagram सिर्फ पोस्ट डालने का नहीं, बातचीत का प्लेटफॉर्म है. अपनी ऑडियंस से संवाद करें. उनकी पोस्ट पर कॉमेंट करें, अपनी पोस्ट पर आए सवालों का जवाब दें. स्टोरी में पोल्स, क्विज़ और स्टिकर्स का इस्तेमाल करें. इससे एक एक्टिव और लॉयल कम्युनिटी बनती है.
हर पोस्ट में 10-15 ऐसे हैशटैग जोड़ें जो आपके कंटेंट से रिलेटेड हों. जैसे #Motivation, #FitnessTips, #TravelVibes आदि. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपकी ऑडियंस कब ज्यादा एक्टिव रहती है. आमतौर पर शाम 6 से 9 बजे तक का समय बेस्ट माना जाता है.
Instagram आपको हर पोस्ट का डेटा देता है—कौन-सी पोस्ट पर ज्यादा लाइक, शेयर और सेव मिले? किन दिनों पर ज्यादा एंगेजमेंट मिला? इन आंकड़ों के आधार पर आप अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं और बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं.
पैसे देकर बॉट्स से फॉलोअर्स खरीदना केवल दिखावा है. ये बॉट्स न तो आपकी पोस्ट पर लाइक करते हैं, न शेयर, न कॉमेंट. इससे आपके अकाउंट की रीच और एंगेजमेंट गिरने लगती है. इंस्टा आपके अकाउंट को सस्पेंड भी कर सकता है.
Instagram पर सक्सेस पाने के लिए पैसा नहीं, प्लानिंग चाहिए. अगर आप रियल, क्रिएटिव और कनेक्टिंग कंटेंट पेश करते हैं तो न सिर्फ आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे, बल्कि आपको एक भरोसेमंद और एक्टिव ऑडियंस बेस भी मिलेगा.