छपरा में नव संकल्प महासभा के मंच से लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वो अब केवल सहयोगी नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए मैदान में हैं.
रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित नव संकल्प महासभा में चिराग पासवान ने मंच से एलान किया कि वो खुद चुनाव लड़ेंगे और लोजपा (रामविलास) राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी. चिराग ने कहा, "जब मैं कहता हूं कि हां, मैं चुनाव लड़ूंगा तो इसका मतलब है कि चिराग पासवान सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा. हर जगह मेरा प्रतिनिधि खड़ा होगा."
चिराग ने भावुक अंदाज में कहा कि उनकी यह लड़ाई सिर्फ सत्ता के लिए नहीं है, बल्कि "अपने भाइयों, बहनों और माताओं" के भविष्य के लिए है. उनका सपना है एक ऐसा बिहार बनाने का, जो सही मायनों में विकास की राह पर आगे बढ़े.
चिराग पासवान ने कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इनहेरिटेंस टैक्स (विरासत कर) को लेकर कहा कि विपक्ष की मंशा साफ नहीं है और वे जनता की संपत्ति पर टैक्स लगाना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि 90 के दशक में जिन लोगों ने बिहार को बर्बादी के रास्ते पर डाला था, वही अब विकास की बातें कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने डोमिसाइल नीति का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में यह नीति लागू होनी चाहिए. उन्होंने राजद पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार में इस नीति को कमजोर किया गया.
गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर चिराग ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए और कहा कि "अगर राजधानी पटना के पॉश इलाकों में हत्या हो सकती है, तो ग्रामीण इलाकों में हालात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है." चिराग के जीजा अरुण भारती पहले ही बयान दे चुके हैं कि चिराग पासवान को एक सामान्य सीट से चुनाव लड़ना चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि वो किसी जाति या वर्ग के नहीं, बल्कि पूरे बिहार के नेता हैं.