Logo

Instagram Hashtag: अब 30 नहीं, सिर्फ 5 हैशटैग होंगे यूज, आखिर क्या है इसकी वजह?

Instagram Hashtag: इंस्टाग्राम ने रील और पोस्ट में हैशटैग की संख्या घटा दी है. कंपनी का कहना है कि कम और विषय से जुड़े हैशटैग कंटेंट की पहुंच बेहतर करते हैं, जबकि सामान्य हैशटैग नुकसान पहुंचा सकते हैं.

👤 Samachaar Desk 19 Dec 2025 07:33 PM

Instagram Hashtag: इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट खोजने से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अब रील या पोस्ट में बहुत ज्यादा हैशटैग लगाने की अनुमति नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि कम और सही हैशटैग इस्तेमाल करने से कंटेंट लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचता है.

अब तक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में 30 तक हैशटैग लगाए जा सकते थे. लेकिन नए नियम के तहत अब रील या पोस्ट में केवल 5 हैशटैग लगाने की अनुमति होगी. ये नियम तुरंत लागू किया गया है.

क्यों लिया गया ये फैसला

इंस्टाग्राम का मानना है कि बहुत सारे नार्मल हैशटैग लगाने से कंटेंट को कोई खास फायदा नहीं मिलता. इसके उलट, इससे पोस्ट की पहुंच पर असर पड़ सकता है. कंपनी चाहती है कि क्रिएटर्स अपने कंटेंट से जुड़े हैशटैग सोच-समझकर चुनें.

कंपनी ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई ब्यूटी से जुड़ा कंटेंट बना रहा है, तो उसे उसी विषय से जुड़े हैशटैग इस्तेमाल करने चाहिए. इससे ऐसे लोग उस कंटेंट तक पहुंच पाते हैं, जिनकी उस विषय में रुचि होती है.

सामान्य हैशटैग से नहीं मिलता फायदा

reels या explore जैसे आम हैशटैग, जो अक्सर हर तरह की पोस्ट में लगाए जाते हैं, कंटेंट को आगे बढ़ाने में मदद नहीं करते. कंपनी के अनुसार, ऐसे हैशटैग पोस्ट की परफॉर्मेंस को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

इससे पहले खबरें आई थीं कि इंस्टाग्राम 3 हैशटैग की सीमा का परीक्षण कर रहा है. कुछ यूजर्स को हैशटैग जोड़ते समय नोटिफिकेशन भी दिखा था. अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि अधिकतम 5 हैशटैग ही लगाए जा सकेंगे.

क्रिएटर्स के लिए क्या बदलेगा

इस बदलाव के बाद क्रिएटर्स को कम लेकिन काम के हैशटैग चुनने होंगे. इससे न सिर्फ कंटेंट सही लोगों तक पहुंचेगा, बल्कि यूजर्स को भी ज्यादा साफ और उपयोगी पोस्ट देखने को मिलेंगी.