Logo

OTT Releases This Week: थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई शानदार फिल्में और सीरीज..!

OTT Releases of the Week (Dec 15 - Dec 21): इस हफ्ते ओटीटी पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. थ्रिलर, हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा से जुड़ा कंटेंट नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और ZEE5 पर देखा जा सकता है.

👤 Samachaar Desk 19 Dec 2025 07:56 PM

OTT Releases of the Week (Dec 15 - Dec 21): इस हफ्ते अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इनमें डर, रहस्य, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस से जुड़ा कंटेंट शामिल है. अगर आप वीकेंड पर घर बैठकर कुछ देखने की सोच रहे हैं, तो ये लिस्ट आपके काम की हो सकती है.

थम्मा (Amazon Prime Video)

रिलीज डेट: 16 दिसंबर 2025 कहानी: ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है. कहानी एक पत्रकार आलोक की है, जो जंगल में फंस जाता है. वहां उसकी मुलाकात ताड़का से होती है, जो उसकी जान बचाती है. बाद में आलोक को पता चलता है कि ताड़का कोई आम इंसान नहीं है. इसके बाद कहानी एक अलग ही मोड़ ले लेती है, जहां डर और हंसी साथ-साथ चलते हैं.

रात अकेली है: द बंसल मर्डर्स (Netflix)

रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025 कहानी: यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक रसूखदार परिवार में हुए कत्ल की जांच दिखाई गई है. इंस्पेक्टर जातिल यादव इस केस को सुलझाने की कोशिश करता है. जांच के दौरान परिवार के कई छुपे राज सामने आते हैं, जो कहानी को और गंभीर बना देते हैं.

मिसेज देशपांडे (JioHotstar)

रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025 कहानी: इस सीरीज में एक सामान्य दिखने वाली गृहिणी की जिंदगी दिखाई गई है, जिसका अतीत रहस्यमय है. जब उसी तरह के कत्ल दोबारा होने लगते हैं, तो शक की सुई उसी पर घूमने लगती है. पुलिस जांच में वह खुद भी शामिल होती है, जिससे कहानी और उलझ जाती है.

फोर मोर शॉट्स प्लीज – फाइनल सीजन (Amazon Prime Video)

रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025 कहानी: चार दोस्तों की कहानी अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस सीजन में रिश्तों, करियर और निजी फैसलों से जुड़े उतार-चढ़ाव दिखाए गए हैं. दोस्ती को बनाए रखने की कोशिश इस सीजन की मुख्य बात है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 (Netflix)

रिलीज डेट: 20 दिसंबर 2025 कहानी: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो नए सीजन के साथ लौट आया है. इसमें फिल्मी सितारों से बातचीत, हल्की-फुल्की मस्ती और कॉमेडी स्किट्स देखने को मिलेंगी. शो का अंदाज पहले जैसा ही सरल और मनोरंजक है.

डोमिनिक एंड द लेडीज पर्स (ZEE5)

रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025 कहानी: यह मलयालम फिल्म एक रिटायर्ड पुलिस अफसर की कहानी है, जो अब निजी जासूस बन चुका है. एक गुम हुए पर्स की तलाश करते-करते वह अपराध और रहस्यों की दुनिया में फंस जाता है.

नयनम (ZEE5)

रिलीज डेट: 19 दिसंबर 2025 कहानी: यह एक तेलुगु साइंस-फिक्शन थ्रिलर सीरीज है. कहानी एक आंखों के डॉक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बाहर से समाज सेवा करता है, लेकिन उसके क्लिनिक के अंदर कुछ और ही चल रहा होता है.

फॉलआउट सीजन 2 (Amazon Prime Video)

रिलीज डेट: 17 दिसंबर 2025 कहानी: इस सीजन में उजड़ी हुई दुनिया में किरदारों का सफर आगे बढ़ता है. नए शहर, नए खतरे और पुराने रहस्य सामने आते हैं. कहानी पहले से ज्यादा गंभीर और गहरी होती चली जाती है.

एमिली इन पेरिस सीजन 5 (Netflix)

रिलीज डेट: 18 दिसंबर 2025 कहानी: एमिली की जिंदगी में एक नया शहर और नई जिम्मेदारियां जुड़ जाती हैं. काम और रिश्तों के बीच संतुलन बनाना उसके लिए आसान नहीं रहता. यह सीजन भी रिश्तों और दफ्तर की उलझनों को दिखाता है.

इस हफ्ते ओटीटी पर हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया है. अगर आप डर और रहस्य पसंद करते हैं या हल्का-फुल्का मनोरंजन, तो अपनी पसंद के हिसाब से आसानी से कुछ चुन सकते हैं.