Logo

Facebook पर कॉपी-पेस्ट कंटेट की NO ENTRY! बिना क्रेडिट कंटेंट किया शेयर, तो उड़ जाएगा अकाउंट

अब फेसबुक पर बिना क्रेडिट दिए फोटो, वीडियो या टेक्स्ट शेयर करना भारी पड़ सकता है. मेटा ने नए नियम लागू किए हैं, जिनके तहत कॉपी-पेस्ट करने वाले यूज़र्स की कमाई रोकी जाएगी.

👤 Samachaar Desk 16 Jul 2025 07:44 PM

अगर आप फेसबुक पर किसी का फोटो, वीडियो या टेक्स्ट बिना क्रेडिट दिए शेयर करने के आदी हैं, तो अब यह आदत भारी पड़ सकती है. मेटा ने फेसबुक के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अनऑरिजनल यानी कॉपी किया गया कंटेंट पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

चोरों पर लगेगी लगाम

फेसबुक पर लंबे समय से यह ट्रेंड देखा गया है कि बहुत से यूज़र्स या पेज किसी ओरिजिनल क्रिएटर के कंटेंट को बिना अनुमति के कॉपी करके अपने नाम से पोस्ट कर देते हैं. अब मेटा ने ऐसे रीपोस्टिंग अकाउंट्स पर लगाम कसने का फैसला लिया है ताकि असली कंटेंट बनाने वालों को उनका हक मिल सके और उनका ऑर्गेनिक रीच बढ़ाया जा सके.

5 लाख से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स पर गिरी गाज

2025 की पहली छमाही में मेटा ने 5 लाख से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जो फर्जी एंगेजमेंट और कॉपी-पेस्ट वाले कंटेंट में शामिल थे. इनमें से कई अकाउंट्स की रीच घटा दी गई, कुछ पर कमाई पर रोक लगा दी गई और गंभीर मामलों में अकाउंट ही डिलीट कर दिए गए.

क्या होगा सजा के तौर पर?

जो अकाउंट्स बार-बार कॉपी-पेस्ट का सहारा लेंगे, उनके

1 मॉनिटाइजेशन को सस्पेंड किया जाएगा

2 रीच को घटाया जाएगा

3 पोस्ट की डिस्ट्रीब्यूशन रोकी जाएगी

डुप्लिकेट कंटेंट के लिए तैयार है मेटा

फेसबुक अब ऐसी तकनीक पर काम कर रहा है जिससे किसी पोस्ट की डुप्लिकेट कॉपी मिलते ही उसका प्रसार कम किया जाएगा और साथ ही ओरिजिनल सोर्स का लिंक जोड़ा जाएगा ताकि यूज़र्स असली कंटेंट तक पहुंच सकें.

क्या है मेटा की माफी की सीमा?

मेटा ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई यूज़र रिएक्शन वीडियो बनाता है, किसी ट्रेंड पर बात करता है या कंटेंट को अपनी राय के साथ शेयर करता है, तो उसे दिक्कत नहीं होगी. पर बिना अनुमति और क्रेडिट के कंटेंट चुराना अब माफ नहीं किया जाएगा.

इस नए नियम से ओरिजिनल क्रिएटर्स को न सिर्फ पहचान मिलेगी, बल्कि उनकी कमाई और रीच भी सुरक्षित रहगी. अगर आप भी कंटेंट शेयर करते हैं, तो अब समय आ गया है सतर्क हो जाने का.