दिल्ली में मोबाइल नेटवर्क की स्थिति का हाल ही में एक अध्ययन किया गया, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई कि शहर में कौन सी टेलीकॉम कंपनी सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस अध्ययन को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने किया. इसमें चार मेन कंपनियां शामिल थीं: Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea (Vi), और MTNL.
डाटा डाउनलोड करने की रफ्तार की बात करें तो Jio ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. Jio की औसत डाउनलोड स्पीड 249.02 Mbps रही, जबकि Airtel ने 234 Mbps स्पीड दी. वहीं, MTNL और Vodafone Idea की औसत डाउनलोड स्पीड क्रमशः केवल 5.04 Mbps और 23.82 Mbps रही. ये आंकड़े दिखाते हैं कि डाउनलोड स्पीड के मामले में Jio बाकी सभी कंपनियों से आगे है.
जहां डाउनलोड स्पीड में Jio ने बढ़त बनाई, वहीं अपलोड स्पीड में Airtel ने बेहतर प्रदर्शन किया. Airtel की औसत अपलोड स्पीड 31.83 Mbps रही, जबकि Jio की 25.98 Mbps थी. MTNL और Vodafone Idea ने इस मामले में काफी पीछे रहकर क्रमशः 1.68 Mbps और 11.38 Mbps स्पीड दी. इसका मतलब है कि फाइल भेजने या वीडियो कॉल जैसी चीज़ों के लिए Airtel बेहतर विकल्प हो सकता है.
वॉयस कॉलिंग की गुणवत्ता की बात करें तो Airtel और Jio लगभग समान रहे.
Airtel का कॉल सेटअप सक्सेस रेट 99.50% था. Jio का यह रेट 99.30% था. Vodafone Idea और MTNL का रेट क्रमशः 98.59% और 86.53% रहा.
ये आंकड़े ऑटो नेटवर्क मोड (5G/4G/3G/2G) में लिया गया था.
TRAI नियमित अंतराल पर इस तरह के नेटवर्क मूल्यांकन प्रकाशित करता रहता है. आंकड़ों से साफ दिखता है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में Jio और Airtel नेटवर्क के सभी प्रमुख मापदंडों में शीर्ष पर हैं.
दिल्ली में MTNL का नेटवर्क BSNL के बैकएंड पर चलता है. हाल ही में BSNL ने दिल्ली में 4G सेवा शुरू की है और 5G सेवा भी जल्द ही लाने की योजना बना रही है.